IPL 2024, MI vs KKR: 51वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

(Photo Courtesy : IPL Website)
(Photo Courtesy : IPL Website)

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders, 51st Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला शुक्रवार, 3 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा। 4 मैच लगातार विपक्षी टीम के मैदान पर खेलने के बाद मुंबई इंडियंस अपने होमग्राउंड पर लौट रही है। इस सीजन अभी तक एमआई ने वानखेड़े स्टेडियम में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। अंक तालिका में केकेआर 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई 3 जीत और 7 हार के साथ 9वें स्थान पर काबिज है।

Ad

आईपीएल इतिहास में मुंबई और कोलकाता के बीच कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 23 मैचों में जीत प्राप्त की है जबकि 9 में केकेआर को जीत नसीब हुई है। आंकड़ों के हिसाब से मुंबई इंडियंस के पलड़ा भारी है लेकिन मौजूदा प्रदर्शन में केकेआर बहुत आगे चल रही है।

संभावित एकादश

MI

रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, जसप्रीत बुमराह।

KKR

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ की पिच पर औसतन स्कोर 165 का रहा है। बल्लेबाजों के लिए पिच पर काफी मदद मिलती है तो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी प्राप्त होती है। मौसम की बात करें तो इस मैदान पर रात को नमी भी देखने को मिलेगी, तो तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। रात को तेज हवाएं भी चलेगी जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications