IPL Playoffs Qualification : आईपीएल 2024 का हर एक दिन बीतने के साथ ही प्लेऑफ की लड़ाई भी रोचक होती जा रही है। अभी तक सिर्फ केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन तीन टीमें ऐसी हैं जो रेस से बाहर हो चुकी हैं। इनमें गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। वहीं आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा और ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है।आईपीएल 2024 के प्वॉइंट्स टेबल में केकेआर के अब 19 अंक हो गए हैं और उन्होंने क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे, सनराइजर्स हैदराबाद चौथे और आरसीबी की टीम 5वें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें नंबर पर है।DC और LSG के बीच एक टीम हो सकती है बाहरदिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। दिल्ली के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ 12 प्वॉइंट हैं और अगर वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच बड़े अंतर से जीतते हैं, तभी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएंगे। क्योंकि टीम का नेट रन रेट उतना अच्छा नहीं है। वहीं अगर दिल्ली हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो उनको एक फायदा ये है कि उनके अभी 12 ही मैच हुए हैं। हालांकि आज अगर वो हार गए तो फिर उनका भी खेल लगभग खत्म हो जाएगा। लखनऊ का नेट रन रेट -0.769 है और इसी वजह से उनको अगर प्लेऑफ में जाना है तो ना केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्कि अगला मैच भी जीतना होगा और तब वो 16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जा सकते हैं। हालांकि अगर टीम दिल्ली के खिलाफ हार गई तो फिर वो आज ही बाहर हो जाएंगे।RCB करेगी दिल्ली के जीत की दुआआरसीबी की टीम यही चाहेगी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दे लेकिन वो बड़े अंतर से ना जीतें। अगर दिल्ली जीती तो लखनऊ के 16 प्वॉइंट तक पहुंचने के आसार खत्म हो जाएंगे और मामला 14 प्वॉइंट पर आ जाएगी और ऐसी स्थिति में आरसीबी को फायदा होगा।