IPL 2024 Playoffs: RCB और CSK दोनों कर सकती हैं क्वालीफाई, सामने आया नया समीकरण; फैंस हो जाएंगे खुश

IPL 2024 Playoffs CSK And RCB Qualification Scenarios
RCB And CSK IPL 2024 Playoffs Qualification Scenarios

IPL 2024 Playoffs Scenario RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का लीग राउंड अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। हर साल की तरह इस बार भी अंतिम समय में प्लेऑफ की जंग रोचक हो गई है। अभी कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली इकलौती टीम है। वहीं मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस इस रेस से बाहर हो गई हैं। यानी छह टीमों के बीच अब बचे हुए तीन स्थानों के लिए जंग है। बीच के समय में ऐसा लगने लगा था कि शायद 7 जीत यानी 14 अंक से टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी। लेकिन अब ऐसे समीकरण खड़े हो गए हैं जहां 14 अंक टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलवा सकते हैं। ऐसे में नेट रनरेट की लड़ाई होगी। इस कड़ी में सबसे बड़ा उछाल आया है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्राफ में।

Ad

आरसीबी की टीम 3 मई तक पॉइंट्स टेबल में 1 जीत के साथ 10वें स्थान पर थी। लेकिन अब ऐसा आलम है कि टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी है और प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार बनी हुई है। आरसीबी इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। टीम अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले को वर्चुअल एलिमिनेटर भी माना जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि जो टीम हारेगी वो बाहर हो सकती है। हालांकि, आरसीबी अगर हारी तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं सीएसके अगर जीती तो प्लेऑफ में लगभग जगह बना लेगी वरना उसे अन्य टीमों की हार और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है। इसी बीच ऐसा समीकरण आया है जो सीएसके और आरसीबी दोनों को प्लेऑफ का टिकट दिलवा सकता है।

Ad

कैसे RCB और CSK दोनों कर सकते क्वालीफाई?

दरअसल सीएसके की टीम ने अभी तक 13 में से सात मुकाबले जीते हैं। वहीं आरसीबी ने 13 में से छह मैच जीते हैं। अब आरसीबी के लिए चेन्नई के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है। मगर चेन्नई की टीम भी अगर आरसीबी से हारी तो भी प्लेऑफ में जा सकती है। इसके क्या समीकरण हैं वो जानते हैं:-

  1. सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से हार जाए।
  2. दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए।
  3. लखनऊ सुपर जायंट्स आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से बुरी तरह हार जाए (नेट रनरेट आरसीबी व सीएसके से कम रहे)।
  4. आरसीबी चेन्नई के खिलाफ जीत जाए और चेन्नई व आरसीबी का नेट रनरेट लखनऊ से बेहतर रहे।
Ad

यहां फंस सकता है पेंच

अगर दिल्ली, लखनऊ के खिलाफ जीती और लखनऊ मुंबई से जीता, ऐसे में आरसीबी अगर सीएसके को हराती है तो चार टीमें 14-14 अंक पर होंगी। यहां पर सीएसके और आरसीबी का नेट रनरेट अगर बेहतर रहा तो वह आगे जा सकती हैं, बशर्ते हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए। ऐसे में वो भी 14 अंक के फेर में आ जाएगी। अगर एक भी मैच हैदराबाद ने जीता तो आरसीबी व सीएसके में से एक का बाहर होना तय है। ऐसे में पेंच फंस सकता है। फिलहाल कुछ दिन हैं और तस्वीर साफ हो जाएगी। 19 मई को लीग राउंड का अंत होगा और सनराइजर्स उस दिन डबल हेडर में पहला मुकाबला खेलेगी। यानी आने वाले रविवार शाम तक प्लेऑफ की चार टीमें आपके सामने होंगी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications