IPL 2024: "ऋषभ पंत की वापसी.."- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आया बड़ा बयान 

ऋषभ बैन के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे (Photo: PTI)
ऋषभ पंत बैन के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे (Photo: PTI)

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। इस मैच की अहमियत दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा है। वहीं, दिल्ली के लिए अच्छी खबर है कि नियमित कप्तान ऋषभ पंत वापसी करने को तैयार हैं, जो पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बैन के कारण नहीं खेल पाए थे और डीसी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण बैन कर दिया गया था, क्योंकि उनकी टीम द्वारा मौजूदा सीजन में यह तीसरा समय से ओवर ना पूरे कर पाने का अपराध था। इससे पहले पंत को दो बार जुर्माना देना पड़ा था लेकिन बैन नहीं लगा था लेकिन तीसरी बार दोषी पाए जाने पर उन्हें 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ-साथ एक मैच से बैन भी होना पड़ा था। हालाँकि, अब पंत चयन के लिए उपलब्ध हैं।

ऋषभ पंत की वापसी मनोबल बढ़ाएगी - प्रवीण आमरे

मंगलवार, 14 मई को एलएसजी के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप-स्टेज गेम से पहले डीसी के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि पंत की वापसी टीम के लिए बहुत बड़ा मनोबल बढ़ाने वाली होगी। एएनआई से उन्होंने कहा,

जिस तरह से वह इस साल खेल रहे हैं, वह साल के दौरान हमारे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन नियम को आपको मानना पड़ेगा। हमें नियम (आरसीबी के खिलाफ) के कारण उनकी कमी खली। इससे हमारा बल्लेबाजी क्रम प्रभावित हुआ और यकीन है कि कल वह वहां होंगे और हम अच्छा अंत करेंगे।

आपको बता दें कि अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 47 रन से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। वहीं, अब दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखने के लिए हर हाल में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना ही होगा। मौजूदा समय में डीसी 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। हालाँकि, अगर दिल्ली के 14 अंक हो जायेंगे, तब भी उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications