IPL 2024, PBKS vs RCB : 58वें मैच का प्रीव्यू, संभावित Playing 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

पिछली भिड़ंत में RCB ने PBKS को हराया था (Photo Courtesy : IPL Website)
पिछली भिड़ंत में RCB ने PBKS को हराया था (Photo Courtesy : IPL Website)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 58th Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर शुक्रवार, 9 मई को खेला जायेगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच प्लेऑफ्स के नजरिये से अहम होगा। जिस टीम को हार मिलेगी वह अंतिम चार में जगह बनाने से चूक जाएगी और जो जीतेगी उसकी उम्मीदें टूर्नामेंट में जिन्दा रहेंगी। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में एक भिड़ंत हो चुकी है जिसे आरसीबी ने अपने नाम किया था।

Ad

दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 17 में पंजाब ने जीत हासिल की है तो 15 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है। हालांकि धर्मशाला स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक एक ही मुकाबला खेला गया है। साल 2011 में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 111 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

संभावित प्लेइंग XI

PBKS

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

RCB

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

पिच और मौसम की जानकारी

धर्मशाला मैदान की बाउंड्री टी20 क्रिकेट के लिहाज से बेहतर है यहाँ बल्लेबाजों को पिच से भरपूर मदद मिलती है हालांकि ठंडी हवाओं के चलते पारी के शुरुआत में गेंदबाजों का भी दबदबा बना रहता है इस मैदान का औसतन स्कोर 170 से ज्यादा का है मौसम की बात करें तो शुक्रवार शाम में ओस देखने को मिल सकती है काले बादल बने रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम ही है तापमान 26 के आसपास का रहेगा। यहाँ हुए पहले मुकाबले में भी चेन्नई ने 168 रनों का लक्ष्य पंजाब के सामने रखा था।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications