IPL 2024, PBKS vs SRH : 23वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

इंडियन प्रीमियर लीग का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ में स्थिति नए मैदान मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। पंजाब टीम ने पहला मुकाबला अपने घरेलू मैदान खेला था लेकिन उसके बाद अगले तीन मुकाबले बाहर जाकर खेले और अब फिर टीम अपने नए मैदान पर लौट आई है। पंजाब ने पहले 4 मुकाबलों में 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है जबकि सनराइजर्स को भी 4 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है।

Ad

आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 14 और पंजाब ने 7 में जीत हासिल की है। मौजूदा फॉर्म और आमने-सामने के रिकॉर्ड को देखते हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।

संभावित एकादश

PBKS

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकन्दर रजा, सैम करन, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

SRH

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

पिच और मौसम की जानकारी

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन मानी गई है। घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबलों में स्कोरिंग रेट 8.50 से ऊपर कर रहा था। साथ ही इस नए मैदान की पिच पर बाउंस भी देखने को मिलता है। लम्बी बाउंड्री होने के चलते गेंदबाजों को पास विकेट लेने का भी अच्छा मौका रहेगा। यहाँ हुए पहले मुकाबले में 170 रन से ऊपर का स्कोर दोनों टीमों ने बनाया था। मौसम की बात करें तो बारिश के कोई आसार नहीं है जबकि तापमान 30-35 डिग्री तक रह सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications