RCB vs DC: 'आईपीएल का सालार' - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार पांचवीं जीत को लेकर आया मजेदार Memes का सैलाब 

आरसीबी की जीत के बाद जमकर मीम्स आये हैं (Photo: BCCI, X and Instagram)
आरसीबी की जीत के बाद जमकर मीम्स आये हैं (Photo: BCCI, X and Instagram)

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 62nd Match: आईपीएल 2024 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दमदार प्रदर्शन जारी है और टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। सीजन के 62वें मुकाबले में बेंगलुरु ने दिल्ली को 47 रन से हराया और अपनी छठी जीत दर्ज की। वहीं, अपने पिछले पांच मैच में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत से आरसीबी को अंक तालिका में फायदा हुआ है और टीम 13 मैच में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, दिल्ली की टीम 13 मैच में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है।

Ad

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाये। एकसमय लग रहा था कि टीम 200 के स्कोर को पार कर जाएगी लेकिन आखिरी के ओवरों में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं हो पाई। बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। वहीं, विल जैक्स के बल्ले से भी 41 रन की पारी आई। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में खलील अहमद और रसिख सलाम ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी काफी ख़राब रही और कप्तान अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अक्षर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 39 गेंदों में 57 रन बनाये। डीसी अपने पूरे ओवर नहीं खेल पाई और पांच गेंद शेष रहते 140 रन बनाकर ढेर हो गई। आरसीबी की तरफ से यश दयाल का प्रदर्शन सराहनीय रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार पांचवीं जीत से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं मैच के बाद जमकर मीम्स और प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स की लगातार पांचवीं जीत को लेकर आये मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

Ad
Ad
Ad
Ad

(10वें स्थान से 5वें स्थान तक खास यात्रा रही है.. और हम सभी टीम के साथ रहे हैं.. एक और पुश.. आइए इसे करें)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(6 मैच हारने के बाद अपने प्लेऑफ के सपने को जिंदा रखने के लिए आरसीबी की लगातार 5वीं जीत वास्तव में एक पागलपन भरी वापसी है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications