Will Jacks not be missed in RCB Team : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है। हालांकि इससे पहले उन्हें एक बड़ा झटका जरुर लगा है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी विल जैक्स इंग्लैंड वापस चले गए हैं और उनके जाने से टीम में एक बड़ी जगह खाली हो गई है।विल जैक्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। टूर्नामेंट के दूसरे चरण में आरसीबी की जबरदस्त वापसी में विल जैक्स का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने 8 मैचों में 175.17 के शानदार स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाये। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। हालांकि विल जैक्स की अनुपस्थिति में भी आरसीबी के पास कई खिलाड़ी हैं जो उनकी भरपाई कर सकते हैं।हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो विल जैक्स की कमी आरसीबी को नहीं खलने देंगे।3.रजत पाटीदारआईपीएल 2024 के लीग स्टेज के पहले चरण में रजत पाटीदार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली। आरसीबी को दूसरे चरण में लगातार छह जीत दिलाने में पाटीदार ने भी अहम भूमिका अदा की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेले 13 मैचों में 29.09 की औसत और 179.78 की औसत से 320 रन बनाये हैं, जिसमें पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में अगर उनका बल्ला चला तो फिर आरसीबी को विल जैक्स की कमी नहीं खलेगी।2.कैमरन ग्रीनकैमरन ग्रीन ने भी शुरुआत में काफी निराश किया था लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ ही उन्होंने भी अपनी लय हासिल कर ली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 गेंद पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी 24 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए थे। इससे पता चलता है कि वो अब लय में हैं और अहम पारियां प्लेऑफ में खेल सकते हैं।1.ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर गेलन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाये हैं। मैक्सवेल को टीम से ड्रॉप भी करना पड़ा लेकिन प्लेऑफ से पहले वो टीम में वापस आ गए हैं। मैक्सवेल भले ही कितने खराब फॉर्म में क्यों ना हों लेकिन अगर किसी दिन उनका बल्ला चल गया तो फिर वो अकेले ही टीम को मैच जिता देंगे। ऐसे में वो भी विल जैक्स की कमी को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा वो बेहतरीन स्पिन भी डाल लेते हैं। View this post on Instagram Instagram Post