IPL 2024, RCB vs GT : 52वें मैच का प्रीव्यू, संभावित Playing 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

RCB ने GT को पिछले मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा था (Photo Courtesy : IPL Website)
RCB ने GT को पिछले मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा था (Photo Courtesy : IPL Website)

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, 52nd Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शनिवार, 04 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला जायेगा। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह मुकाबला आयोजित होगा। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत को आरसीबी ने एकतरफा 9 विकेट से जीता था। अंक तालिका में दोनों टीमें टॉप 4 से बाहर चल रही है। एकतरफ गुजरात ने 10 में से 4 जीत हासिल की है तो आरसीबी ने 10 में से केवल 3 ही मुकाबले जीते है।

Ad

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए, जिसमें 2 में आरसीबी ने जीत प्राप्त की है तो 2 में ही टाइटन्स को जीत मिली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ था जहाँ गुजरात द्वारा दिए गए 201 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुक्सर पर हासिल कर लिया था। आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 41 गेंदों पर तूफानी शतक जमाया था।

संभावित एकादश

RCB

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

GT

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमारजाई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साईं किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर।

पिच और मौसम की जानकारी

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का 5वां मुकाबला आयोजित होगा। आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में इस मैदान पर 4 में से 3 में हार का सामना किया है। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं, जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 37 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने के कोई चांस नहीं है जबकि नमी भी 36% देखने को मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications