IPL 2024: ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने किया ड्रॉप, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू 

IPL 2024: RCB vs SRH, 30th Match
IPL 2024: RCB vs SRH, 30th Match

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Ad

टॉस जीतकर फाफ ने कहा कि हम पीछा करने जा रहे हैं। पूरे सीजन में ऐसा ही रहा है। यह थोड़ा धीमा हो गया है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। ऐसा लगता है कि ज्यादातर समय हम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेले हैं। हमने यह देखने के लिए बदलाव किए हैं कि क्या हम इसे बदल सकते हैं। बेंगलुरु की टीम में आज ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज नहीं खेल रहे हैं। वहीं, लोकी फर्ग्यूसन को डेब्यू का मौका मिला है।

वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जिस तरह हम खेले हैं, कुछ शानदार जीत दर्ज की हैं। टी20 क्रिकेट में हर मैच नहीं जीता जा सकता। हम पिछले मैच वाली टीम के साथ ही उतरेंगे।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, वी विजयकुमार, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

Ad

लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक 23 मैच खेले गये हैं, जिसमें हैदराबाद की टीम 12-10 से आगे हैं और एक मैच रद्द हुआ था। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये एकमात्र मैच में आरसीबी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक 17वें सीजन में छह मुकाबले खेल चुकी है और उसने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। टीम को अपने पिछले चार मुकाबलों में लगातार हार झेलनी पड़ी और उसके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद पांच मैचों में तीन जीत के साथ टॉप 4 में बनी हुई है। हैदराबाद की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में आरसीबी के लिए मामला आसान नहीं होने वाला है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications