RR vs KKR मैच के टॉस में हुई देरी, अहम कारण आया सामने

गुवाहाटी में टॉस समय से नहीं हुआ (Photos: BCCI)
गुवाहाटी में टॉस समय से नहीं हुआ (Photos: BCCI)

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 70वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होना है लेकिन बारिश के कारण मैच समय से नहीं शुरू हो पाया है और इसका टॉस भी देरी से होगा। टॉस का समय शाम 7 बजे था लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हो गई। मैदान के कुछ हिस्से को कवर्स से ढका हुआ है। इस सीजन दो मैच पहले ही बारिश के कारण रद्द हो चुके है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि बारिश जल्दी रुक जाए जल्द एक्शन शुरू हो।

Ad

आज के मुकाबले की अहमियत राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी ज्यादा है। हालाँकि, टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है लेकिन टॉप 2 में अभी तक उसका स्थान पक्का नहीं हुआ है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हराकर 17 अंक के साथ लीग स्टेज को खत्म किया है और अब वह दूसरे स्थान पर है। ऐसे में राजस्थान को दूसरा स्थान हासिल करने के लिए कोलकाता के खिलाफ किसी भी तरह जीत दर्ज करनी होगी, तभी टीम 18 अंक के साथ टॉप 2 में लीग स्टेज को खत्म करेगी।

Ad

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स भी प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी और आज के मुकाबले के नतीजे का असर उनकी स्थिति पर नहीं पड़ेगा और टीम पहले स्थान पर ही लीग स्टेज में रहेगी। केकेआर के 13 मैचों में 19 अंक हैं और अन्य कोई भी टीम यहाँ तक अब नहीं पहुँच पायेगी। हालाँकि, श्रेयस अय्यर चाहेंगे कि उनकी टीम क्वालीफ़ायर 1 से पहले जीत दर्ज करे और शानदार तरीके से लीग स्टेज खत्म करे।

आईपीएल 2024 के 70वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications