IPL 2024: "मैं बिलकुल भी नहीं बदलना चाहता" - CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के कल्चर को बरकरार रखने की कही बात

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: BCCI)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 के सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को नया कप्तान मिला और युवा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालॉंकि, गायकवाड़ टीम के कल्चर में बदलाव नहीं करना चाहते हैं और चीजों को वैसे ही रखना चाहते हैं, जैसा पूर्व कप्तान एमएस धोनी करते थे।

Ad

17वें सीजन के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया और घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने धीमी पिच पर डटकर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी के साथ लक्ष्य तक पहुँचाया। गायकवाड़ का कप्तान के तौर पर यह पहला अर्धशतक भी रहा।

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,

मैं एक विशिष्ट प्रकार का चरित्र नहीं बनना चाहता। चीजें जैसी चल रही हैं, वैसे ही चलने देना चाहता हूँ। सीएसके का कल्चर मूल रूप से जारी रहने देना चाहता हूँ। मुझे ऐसा ही लगता है। हमें जो सफलता मिली है, जो चीजें हम कर रहे हैं, मैं उसमें से एक भी बदलाव नहीं करना चाहता। मैं बस वहां आना चाहता हूं, अपने फैसले खुद लेना चाहता हूं और जितना संभव हो उतना स्वतंत्रता देना चाहता हूं क्योंकि सीएसके में आने के बाद से यही हो रहा है। वास्तव में कुछ भी नहीं बदलता है और मैं खुद का आनंद ले रहा हूं।

ऋतुराज ने आगे कहा कि वह एमएस धोनी की जगह भरने के बजाय सकारात्मक कल्चर को बनाये रखने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है (धोनी के साथ कप्तानी के बारे में) वास्तव में गहरी बातचीत नहीं। यह बहुत ठंडी स्थिति में था। बस एक बातचीत मैं कहूंगा। हम अभ्यास कर रहे थे और उन्होंने आकर मुझे यह सब बताया। जाहिर है हर किसी के लिए, बाहर के अन्य लोगों के लिए, वे सोचेंगे कि बड़ी जगह है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहूंगा और मैं उस कल्चर को जारी रखना चाहूंगा जो चल रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications