SRH vs RR: राजस्थान की हार पर रोने वाली वायरल गर्ल की सच्चाई आई सामने, पूर्व खिलाड़ी से निकला कनेक्शन; जानिए पूरा मामला

राजस्थान की हार के बाद टूटी मासूम फैन (Photo Courtesy: IPLt20.com and X)
राजस्थान को हारता देख टूटी मासूम फैन (Photo Courtesy: IPLt20.com and X)

Rajasthan Royals fangirl cry: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कमाल का खेल दिखाया और राजस्थान को 36 रन से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस बीच जब राजस्थान रॉयल्स हार के करीब थी, तब एक लड़की रोते हुए नजर आई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब इस वायरल फैन की सच्चाई सामने आई है। दरअसल, मासूम फैन का राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी से खास कनेक्शन है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी से है वायरल फैन का नाता

वायरल हो रही यह रोने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत यागनिक की बेटी है। दिशांत राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच बनने से पहले इस टीम के लिए आईपीएल में खेल भी चुके हैं। दिशांत ने खुद ट्वीट के जरिये इस लड़की के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किसी फेक अकाउंट ने उनकी बेटी के रोने की तस्वीर प्रोफाइल फोटो में लगाई थी। यह देखते ही दिशांत ने इसे तुरंत हटाने की अपील करते हुए कहा, 'प्लीज मेरी बेटी की तस्वीर प्रोफाइल फोटो से हटाइए। यह एक भावनात्मक पल था इसलिए ऐसा न करें।'

Ad

मुकाबले की बात करें तो आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम ने हेनरिक क्लासेन (50) की अर्धशतकीय पारी के दमपर 20 ओवर में 175/9 का स्कोर बनाया। हैदराबाद का स्कोर देख सभी को यही लग रहा था कि राजस्थान अपनी मजबूत बल्लेबाजी से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और राजस्थान की पूरी टीम को 20 ओवर में 139/7 का ही स्कोर बनाने दिया। इस तरह राजस्थान को हार के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेनी पड़ी। हैदराबाद की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी गेंदबाजी में जलवा बिखेरा और 2 अहम विकेट निकाले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications