IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने 17 वर्षीय घातक गेंदबाज को दिया डेब्यू का मौका, सनराइज़र्स हैदराबाद में ट्रैविस हेड शामिल 

पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या
पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) की भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होनी है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है। हम पिछले गेम में मजबूत लग रहे थे लेकिन ठीक से योजना नहीं बनाई, इससे हमें नुकसान हुआ। 13 मैच बाकी हैं, हमें सही चीजें करते रहने की जरूरत है। हम सकारात्मक हैं और चुनौती के लिए तैयार हैं। बस सभी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा समय बिता रहा हूँ, ताकि उन्हें बेहतर तरीके से जान सकूं। मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया और चोटिल ल्यूक वुड की जगह 17 वर्षीय दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका डेब्यू कर रहे हैं।

Ad

वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि अच्छा विकेट लग रहा है। यह कठिन टूर्नामेंट है, दर्शकों और हालात से मदद मिलेगी। हमें एक शानदार टीम मिली, आज रात खेलने वाले खिलाड़ियों के पास अपना सबकुछ देने का मौका। कमिंस ने बताया कि मार्को यानसेन और टी नटराजन की जगह ट्रैविस हेड और जयदेव उनादकट आये हैं।

IPL 2024 के आठवें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नमन धीर, गेराल्ड कोट्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, शम्स मुलानी, क्वेना मफाका

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications