IPL 2024, SRH vs RR: 50वें मैच का प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर है (Photo Courtesy : IPL Website)
राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे ऊपर स्थान पर है (Photo Courtesy : IPL Website)

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, 50th Match Preview : आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 50वां मुकाबला टेबल टोपर राजस्थान रॉयल्स और तूफानी अंदाज में अपना खेल दिखा रही सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल कि है तो सनराइजर्स ने 9 में से 5 में जीत और चार में हार का सामना किया है। अंक तालिका में राजस्थान पहले स्थान पर बनी हुई तो तो हैदराबाद 5वें स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी की है और हैदराबाद मैदान की पिच पर भी बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी।

Ad

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के आमने सामने रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक आरआर और एसआरएच के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 9 में सनराइजर्स और 9 में ही राजस्थान ने जीत प्राप्त की है। राजीवं गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम का पलड़ा भारी है यहाँ हुए 4 मुकाबलों में राजस्थान ने केवल 1 में जीत हासिल की है और 3 मुकाबले हैदराबाद ने जीते है।

IPL 2024 के 50वें मुकाबले के लिए SRH और RR की संभावित प्लेइंग XI

SRH

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन।

RR

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

पिच और मौसम की जानकारी

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुई है। मौजूदा सीजन में तीन मुकाबले हुए हैं। पहले मैच में 500 से ज्यादा रन बने थे, जबकि बाकी दो मुकाबलों में भी बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा और काफी ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications