Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, 50th Match: आईपीएल 2024 में आज 50वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने फैसले को लेकर कहा कि हमने शानदार बल्लेबाजी की और मुझे लगता है कि यह हमारी ताकत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमें अच्छे परिणाम मिले। हैदराबाद की टीम ने प्लेइंग XI में एडेन मार्करम की जगह मार्को जानसेन को शामिल किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमें पीछा करते हुए खुश रहना होगा। परिस्थितियों को देखते हुए हम पहले बल्लेबाजी भी करना चाहते थे। यह टीम के अनुकूल है। हमने दोनों चीजें (पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी) की हैं। निश्चित रूप से, इस टूर्नामेंट में गति महत्वपूर्ण है। बहुत सारी चीजें अच्छी तरह से काम कर रही हैं। हमें उस पर टिके रहने की जरूरत है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी होने की वजह से जोस बटलर को इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है। आईपीएल 2024 के 50वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIसनराइज़र्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजनइम्पैक्ट प्लेयर्स: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकटराजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्टइम्पैक्ट प्लेयर्स: जोस बटलर, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुश कोटियनआपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में अभी तक 5 जीत हासिल की है और इस मैच में जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत रखना चाहेंगे, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 8 जीत हासिल की है और उनका पहले स्थान पर रहना तय लग रहा है। एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक 18 मैच खेले गये हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 9-9 जीत हासिल की है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये 2 मुकाबलों में दोनों टीम ने 1-1 जीत हासिल की थी।