PBKS vs KKR: आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 261/6 का स्कोर खड़ा किया है। केकेआर की ओर से सुनील नरेन (Sunil Narine) और फिल साल्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।दोनों ने मिलकर मौजूदा सीजन में एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी निभाई। साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। दूसरी तरफ, नरेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 71 बनाये, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।इन दोनों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर (39), आंद्रे रसेल (24) और कप्तान श्रेयस अय्यर (28) ने भी अहम पारियां खेलनी, जिसकी बदौलत केकेआर की टीम इतना बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल हो पाई। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर दो विकेट हासिल किये। केकेआर की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिले।केकेआर की बल्लेबाजी को लेकर आये कुछ मीम्स पर एक नजर: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक काफी शानदार रहा है। टीम ने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है।पंजाब किंग्स के विरुद्ध इस मैच को जीतकर केकेआर की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की ओर एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी। दूसरी तरफ, पंजाब की बात करें तो उनके लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज के मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी है। उसने अभी तक 8 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है। पंजाब को एक और हार टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा देगी। अब देखने वाली बात होगी कि आज कौन सी टीम मैच जीतने में सफल होती है।