IPL 2024: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत की टीम 153/9 का स्कोर बना पाई थी, जिसे केकेआर ने फिल सॉल्ट (68) की पारी की मदद से महज 16.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।इस जीत की मदद से केकेआर के अब 9 मैचों के बाद 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हो गए हैं और उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ DC 10 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है। अब उनको अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है, तो बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। दिल्ली का नेटरनरेट काफी खराब ही है और उनके ऊपर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।ऑरेंज कैप को हासिल करने की रेस में अभी भी विराट कोहली सबसे आगे हैं और टॉप 5 में ऋषभ पंत एवं फिल सॉल्ट आ गए हैं। पर्पल कैप इस समय मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के पास है। IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) राजस्थान रॉयल्स - 9 मैचों के बाद 16 अंक2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 9 मैचों के बाद 12 अंक3) सनराइजर्स हैदराबाद - 9 मैचों के बाद 10 अंक4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 9 मैचों के बाद 10 अंक5) चेन्नई सुपर किंग्स - 9 मैचों के बाद 10 अंक6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10अंक7) गुजरात टाइटंस - 10 मैचों के बाद 8 अंक8) पंजाब किंग्स - 9 मैचों के बाद 6 अंक9) मुंबई इंडियंस - 9 मैचों के बाद 6 अंक10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 10 मैचों के बाद 6 अंकIPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 10 मैचों के बाद 500 रन2- ऋतुराज गायकववाद (चेन्नई सुपर किंग्स): 9 मैचों के बाद 447 रन3- साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस): 10 मैचों के बाद 418 रनIPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 9 मैचों के बाद 14 विकेट2- मुस्ताफिजुर रहमान (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 14 विकेट3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट