IPL 2024 : MI की जीत से दूसरी टीमों को हुआ फायदा, प्लेऑफ की रेस हुई काफी ज्यादा रोमांचक 

X
मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया (Photos: X)

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। हालाँकि, एक समय शुरुआत में 3 विकेट जल्दी गिर जाने की वजह से मुंबई की टीम परेशानी में लग रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव (101*) की शतकीय पारी की मदद से एमआई ने 18वें ओवर में ही मैच जीत लिया।

Ad

इस जीत की मदद से अब मुंबई की टीम दसवें से नौवें पायदान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटंस सबसे आखिरी पायदान पर खिसक गई है। वहीं, हैदराबाद की टीम अभी भी चौथे पायदान पर काबिज है। एसआरएच की हार से बीच में रहने वाली टीमों को जरूर फायदा मिला है, क्योंकि अगर हैदराबाद जीत जाती तो कई टीमों को मुश्किल हो सकती थी।

ऑरेंज कैप को हासिल करने की दौड़ में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टॉप पोजीशन पर बरकरार हैं। एसआरएच के ट्रैविस हेड ने टॉप 5 में एंट्री ले ली है। वहीं, पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह अभी भी टॉप पर हैं।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) कोलकाता नाइटराइडर्स - 11 मैचों के बाद 16 अंक

2) राजस्थान रॉयल्स- 10 मैचों के बाद 16 अंक

3) चेन्नई सुपर किंग्स - 11 मैचों के बाद 12 अंक

4) सनराइजर्स हैदराबाद - 11 मैचों के बाद 12 अंक

5) लखनऊ सुपरजायंट्स - 11 मैचों के बाद 12 अंक

6) दिल्ली कैपिटल्स - 11 मैचों के बाद 10 अंक

7) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 11 मैचों के बाद 8 अंक

8) पंजाब किंग्स - 11 मैचों के बाद 8 अंक

9) मुंबई इंडियंस - 12 मैचों के बाद 8 अंक

10) गुजरात टाइटंस - 11 मैचों के बाद 8 अंक

Ad

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 11 मैचों के बाद 542 रन

2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 11 मैचों के बाद 541 रन

3- सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स): 11 मैचों के बाद 461 रन

Ad

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 12 मैचों के बाद 18 विकेट

2- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 11 मैचों के बाद 17 विकेट

3- वरुण चक्रवर्ती (कोलकाता नाइट राइडर्स): 11 मैचों के बाद 16 विकेट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications