3 Reasons RR Defeat Against RCB: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में खेला गया। आरसीबी ने आरआर को 9 विकेट से धूल चटाई। इस सीजन यह आरआर का घरेलू जमीन पर पहला मुकाबला था और उसे पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 15 गेंदें बाकी रहते 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मौजूदा सीजन में आरसीबी की यह चौथी जीत है। इस मुकाबले में आरआर ने कई गलतियां की, जिसके खामियाजा उन्हे हार के साथ भुगतना पड़ा। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान रॉयल्स की 3 बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे।
3. खराब फील्डिंग
आरआर के खिलाड़ियों ने आरसीबी के बल्लेबाजों के जमकर कैच छोड़े। आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में संदीप शर्मा की पहली गेंद पर रियान पराग ने पहले विराट कोहली का कैच गंवाया। इसी ओवर में संदीप ने खुद फिल साल्ट का कैच टपका दिया। इसके बाद, 6वें ओवर में भी एक कैच छूटा और रन आउट का मौका भी निकल गया। वहीं, 16वें ओवर में पडीक्कल का तीक्षणा ने साथ ड्रॉप कर दिया। इसी वजह से बेंगलुरु की पारी के दौरान राजस्थान की टीम दबाव ही नहीं बना पाई।
2. तेजी से रन ना बनाना
आरआर ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन बनाए थे। जायसवाल 20 गेंदो में 30 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरी तरफ संजू सिर्फ 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। अगले ही ओवर में पांचवीं गेंद पर संजू अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल के अलावा कोई बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। हालांकि, ध्रुव जुरेल ने तीसरे विकेट के लिए यशस्वी के साथ 21 रन जोड़े, लेकिन फिर जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल भी अर्धशतक के बाद ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए। इसी वजह से राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर भी बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।
1. गेंदबाज विकेट लेने में रहे नाकामयाब
इस मैच में आरआर के गेंदबाजों ने भी पूरी तरह से निराश किया। वे शुरुआती ओवरों में नई गेंद से विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुए। आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। आरआर के लिए पहला और एकमात्र विकेट फिल साल्ट का नौवें ओवर में आया। आरसीबी के गेंदबाजों ने बेशक चार ही विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने ज्यादा रन नहीं लुटाए।