IPL 2025: 3 तेज गेंदबाज जिन्हें पंजाब किंग्स लोकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कर सकती है शामिल 

IPL 2025, PBKS Team, Punjab Kings, Lockie Ferguson, William O
विलियम ओरुर्के और फर्ग्यूसन (Photo Credit_Getty, iplt20.com)

Lockie Ferguson's Replacement option for Punjab Kings: आईपीएल के 18वें एडिशन का कारवां हर दिन के साथ आगे की तरफ अग्रसर है। यहां पर अब प्लेऑफ की रेस के लिए हर एक मैच बहुत ही अहम बनता जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही पंजाब किंग्स को एक बात परेशान कर रही है। जहां उनके पिछले मैच के दौरान स्पीड स्टार लोकी फर्ग्यूसन चोटिल हो बैठे हैं।

Ad

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने पहले ही ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा जहां उनके पैर में तकलीफ देखी गई। इसके बाद अब इस कीवी खिलाड़ी के खेलने को लेकर संस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने बताया कि लोकी फर्ग्यूसन अनिश्चितकार के लिए बाहर हो गए हैं और उनका वापसी करना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में अब पंजाब किंग्स को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 तेज गेंदबाज जिन्हें फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट बनाने पर किया जा सकता है विचार।

Ad

3. मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के पिछले सीजन तक तो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने मेगा ऑक्शन के दौरान भाव नहीं दिया। मुस्तफिजुर रहमान एक बहुत ही अच्छे तेज गेंदबाज हैं। जिनके पास बढ़िया लाइन-लैंथ और विकेट टेकिंग एबिलिटी है। ऐसे में पंजाब किंग्स उन्हें फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर सकती है।

2. जेसन बेहरनडॉर्फ

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को आईपीएल में खेलने का अनुभव है। वो इस टी20 लीग में 17 मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके जेसन बेहरनडॉर्फ को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। बेहरनडॉर्फ के लिए अब रास्ता खुल सकता है। पंजाब किंग्स उन्हें लोकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर लेने का विचार कर सकती है। बेहरनडॉर्फ की बात करें तो उनके नाम 203 टी20 विकेट हैं और वो एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।

1. विलियम ओरूर्के

न्यूजीलैंड के युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज विलियम ओरुर्के का नाम हाल ही में खत्म हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान छाया रहा। इस कीवी गेंदबाज ने चैंपियन ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उसके बाद से ही उन्होंने काफी प्रभावित किया है। विलियम ओ रुर्के के पास अच्छा खासा बाउंस और पेस के साथ ही लाइन-लेंथ है, ऐसे में वो एक अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। उन्हें पंजाब किंग्स फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने के बारे में विचार कर सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications