5 Big records could be broken CSK vs SRH match: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। इस मेगा इवेंट के इस सीजन में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त जंग होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में जहां होम टीम चेन्नई सुपर किंग्स जीत के इरादे से उतरेगी। तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें भी जीत पर होगी। क्योंकि इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत बहुत ही अहम होने जा रही है। इसी बीच इस मैच में कुछ रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स जो इस मैच में बन सकते हैं।
5. रचिन रवींद्र 500 आईपीएल रन पूरे करने से 87 रन दूर
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले ही सीजन से अहम हिस्सा बने हुए हैं। उन्हें इस बार भी चेन्नई के लिए ही खेलते हुए देखा जा रहा है। वो इस टीम के लिए यानी आईपीएल के अपने करियर में 500 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। रचिन अब तक 413 रन बना चुके हैं और अगर वो 87 रन इस मैच में बनाते हैं तो 500 आईपीएल रन पूरे कर लेंगे।
4. अभिषेक शर्मा 2 कैच लेकर कर लेंगे कैच की फिफ्टी
आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का फॉर्म ठीक नहीं है। उनके फॉर्म का उतार-चढ़ाव को दौर जारी है। इसी बीच वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए तैयार हैं। इस मैच में वो बल्ले से भले नहीं लेकिन फील्डिंग से एक बड़े रिकॉर्ड के करीब खड़े हैं। अभिषेक शर्मा अगर इस मैच में 2 कैच लेते हैं तो वो टी20 करियर में अपने 50 कैच पूरे कर लेंगे।
3.ट्रेविस हेड पूरे कर सकते हैं 200 टी20 छक्के
ऑरेंज आर्मी के खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला वैसे कुछ खास बोल नहीं पा रहा है। लेकिन वो अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ देर भी टिक जाते हैं तो अपने टी20 करियर में छक्कों का दोहरा शतक पूरे कर लेंगे। उन्हें अब इस मुकाम को हासिल करने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की जरूरत है। उनके नाम इस वक्त 150 पारियों में 197 छक्के हैं।
2. हेनरिक क्लासेन 5 छक्के लगाकर टी20 में पूरे कर लेंगे 300 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के लिए भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये मैच खास होने वाला है। वो इस मैच में बल्लेबाजी से एक खास मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने अगर 5 छक्के लगाए तो वो अपने टी20 करियर में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। उनके नाम अब तक 241 मैचों में 295 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।
1. एमएस धोनी 4 छक्के लगाते ही पूरे कर लेंगे 350 टी20 छक्के
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। ये उनके टी20 करियर का 400वां मैच होगा। इस मैच में वो बल्लेबाजी करने उतरेंगे और उन्होंने अगर 4 छक्के लगाए तो वो अपने टी20 करियर के 350 छक्के पूरे कर लेंगे। इस वक्त धोनी के नाम 399 मैचों में 346 छक्के हैं।