Big Records Could be Broken KKR vs GT match: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। जिसका आधा सफर खत्म हो चुका है। मैचों का सिलसिला आगे बढ़ रहा है और सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और एक मजेदार मैच होने की पूरी उम्मीद है।
कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी अपने खास माइल स्टोन के करीब खड़े हैं। ऐसे में यहां कुछ खास रिकॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 5 रिकॉर्ड्स जो इस मैच में बन सकते हैं।
5.वेंकटेश अय्यर 53 रन बनाते ही कर लेंगे आईपीएल में 1500 रन पूरे
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का बीच में बल्ला ठीक ठाक चला था लेकिन वो पिछले कुछ मैच से फ्लॉप रहे हैं। अब अय्यर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छी पारी की आस है। वेंकटेश अय्यर के बल्ले से इस मैच में अगर 53 रन की पारी निकलती है तो वो आईपीएल के करियर में 1500 रन पूरे कर लेंगे। वो अब तक इस लीग में 1447 रन बना चुके हैं।
4. टी20 फॉर्मेट में 12,500 रन से 72 रन दूर हैं बटलर
इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और वो जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। बटलर अपने फॉर्म के बूते इस सीजन में अब केकेआर के खिलाफ मैच में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस मैच में वो अगर एक 72 रन की पारी खेल जाते हैं तो वो अपने टी20 करियर में 12500 रन को पूरा कर लेंगे।
3. चार चौके लगाते ही आन्द्रे रसेल पूरे कर लेंगे 600 टी20 चौके
कोलकाता नाइट राइडर्स के खूंखार बल्लेबाज आन्द्रे रसेल का अब तक वो फॉर्म नहीं दिखा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। रसेल से इस सीजन एक अच्छी पारी करी उम्मीद है। वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर अपने करियर में खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। वो इस मैच में अगर 4 चौके लगाते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में अपने 600 चौके पूरे कर लेंगे।
2. शुभमन गिल 150 टी20 छक्कों से एक कदम दूर
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल कमाल के बल्लेबाज हैं। वो इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं। गिल गुजरात टाइटंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने टी20 करियर के 150 छक्के पूरे कर सकते हैं। वो इस मैच में एक छक्के लगाते हैं तो ये कमाल कर जाएंगे।
1. वरुण चक्रवर्ती 150 टी20 विकेट पूरे करने के करीब
कोलकाता नाइट राइडर्स के फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आज के दौर के सबसे बड़े मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज साबित हो रहे हैं। वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो एक बड़ा कमाल कर सकते हैं। उन्होंने अब तक टी20 फॉर्मेट में 113 मैच में 148 विकेट झटके हैं। वो अब इस मैच में 2 विकेट लेकर अपने 150 विकेट को पूरा कर सकते हैं।