Aakash Chopra on Nitish Reddy Form: आईपीएल 2025 में आज यानी 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों ने अब तक सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों को 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
अब आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। एक तरफ जहां हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा सफल स्कोर चेज किया था तो वहीं मुंबई इंडियंस ने भी इस सीजन में दिल्ली के विजयरथ पर रोक लगाई थी। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर औऱ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एसआरएच के प्रमुख बल्लेबाज को लेकर चिंता व्यक्त की है।
आकाश चोपड़ा ने नितीश रेड्डी को लेकर व्यक्त की चिंता
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में नितीश रेड्डी को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,
"बल्लेबाजी फॉर्म में आ गई है, लेकिन मैं नितीश रेड्डी को लेकर थोड़ा चिंतित हूं क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी बहुत कम है। उन्होंने वह काम नहीं किया, जिसकी आप उनसे उम्मीद करते हैं।"
आकाश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एसआरएच के पिछले मैच पर भी बात की और कहा,
"पिछले मैच में उनकी जरूरत नहीं थी क्योंकि अभिषेक शर्मा ने अकेले दम पर दुनिया को हिला दिया था। इसलिए उन पर इतना ध्यान नहीं गया, लेकिन रेड्डी के बल्ले से रन नहीं आना चिंता का विषय है और इसमें बदलाव की जरूरत है।"
चोपड़ा ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर भी बात की और कहा,
"जब ईशान किशन यहां आएंगे, तो उन्हें याद आएगा कि वह मुंबई की टीम के लिए खेला करते थे। उन्हें यह पिच पसंद आएगी।"
मुंबई में जमकर गरजा था अभिषेक का बल्ला
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अभिषेक शर्मा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हैदराबाद पिछले मैच में सामने वाली टीम को बुरी तरह से हराकर आ रहा है। अभिषेक शर्मा ने मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में शतक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई थीं। एक या दो गेंदें मरीन ड्राइव से वापस लानी पड़ी थीं। यह एक ऐसी टीम है जो बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से शानदार फॉर्म में आ रही है।