"क्या आपने चेज करने की कोशिश भी की" - CSK की हार के बाद एमएस धोनी के इंटेंट पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाया सवाल 

IPL 2025, CSK vs DC, MS Dhoni intent, Vijay shankar, Ruturaj Gaikwad
CSK vs DC मैच के दौरान एमएस धोनी और मोहित शर्मा (Image Credits: IPLt20)

Aakash Chopra Questions MS Dhoni Approach CSK vs DC: शनिवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली सुपर कैपिटल्स के बीच मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह चेन्नई की आईपीएल 2025 में खेले गए 4 मुकाबलों में से लगातार तीसरी हार है। दिल्ली ने 25 रन से सीएसके को हराया। मैच के बाद सीएसके को इस हार के बाद कई सवालों का सामना करना पड़ रहा है। सीएसके को फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के खिलाड़ियों पर भी सवाल उठाए हैं। अब इसमें आकाश चोपड़ा भी शामिल हो गए हैं।

Ad

दरअसल आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीएसके की हार को लेकर बात की। आकाश ने धोनी के अप्रोच पर भी सवाल खड़े किए। आकाश ने कहा,

"चेन्नई, आपने क्या किया? जब रन चेज शुरू हुआ, तो विकेट ऐसे गिरे जैसे कोई मजाक चल रहा हो। मैंने आपका इससे ज्यादा खराब प्रदर्शन कभी नहीं देखा। आपने शायद 10वें ओवर के बाद ही सोच लिया था कि आप लक्ष्य का पीछा नहीं करना चाहते। क्या आपने चेज करने की कोशिश भी की? आवश्यक रन रेट बढ़ रहा था और आप डिफेंड करते हुए सिंगल ले रहे थे"
youtube-cover
Ad

आकाश ने सीएसके के खिलाड़ियों और एमएस धोनी के मैच में खेलने के इंटेंट पर भी बात करते हुए कहा,

"हर कोई दोषी है, चाहे विजय शंकर ने शुरुआत में कैसा खेला हो या एमएस धोनी ने कैसे शुरुआत की हो। सीएसके के हेटर्स इस मैच के बाद आकर पूछ सकते हैं कि शुरुआत में बल्लेबाजों ने क्या किया। जो बल्लेबाज शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए उनका नाम धोनी नहीं है। धोनी अब तक के सबसे महान फिनिशर हैं। अगर वह भी ऐसे खेलेंगे तो जीत का इंटेंट कहां था? मुझे यह समझ में नहीं आया।"

आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी पर भी बात की। आकाश ने कहा कि दिल्ली ने अच्छा किया। केएल राहुल से ओपनिंग करवाई। क्या आप उनसे हमेशा पारी का आगाज करवाएंगे या लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजेंगे। उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' पारी खेली है, लेकिन क्या आप उन्हें फिर से ओपनिंग कराएंगे? उन्होंने 77 रन बनाए और पूरी पारी खेली। अक्षर टीम के लिए ऊपर के ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने भी जीत में अपना योगदान दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications