IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की हार पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा, इन दो खिलाड़ियों को लगाई लताड़

IPL 2025, Rajasthan Royals, RR vs LSG, Aakash Chopra, Riyan Parag, Yashasvi Jaiswal
रियान पराग और ऋषभ पंत (Photo Credit_iplt20.com)

Aakash Chopra On Rajasthan Royals Defeat: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां मैच किसी भी वक्त करवट ले रहा है और जीती बाजी भी टीमें गंवा रही है। इसमें एक टीम को नहीं भुलाया जा सकता है वो है राजस्थान रॉयल्स....जी हां राजस्थान रॉयल्स का हल्ला बोल इस सीजन पूरी तरह से शांत दिख रहा है। जो लगातार 2 मैचों में जीता बाजी गंवा चुकी है।

Ad

शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स एक वक्त जीत के पूरी तरह से करीब खड़ी थी। लेकिन आखिरी कुछ ओवर्स में राह भटक गई और 2 रन से हार गई। जिसके साथ ही वो इस सीजन छठा मैच हार चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स की इस स्थिति को देख पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का गुस्सा फुटा और उन्होंने टीम की इस स्थिति पर जबरदस्त प्रहार किया।

आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की हार पर उठाए सवाल

दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की हार पर कड़ा प्रहार करते हुए अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से सवाल खड़े किए हैं। ये पूर्व क्रिकेटर हैरान है कि ऐसा कोई टीम कैसे कर सकती है। जो मैच 19वें ओवर में खत्म हो जाना चाहिए था। उसमें ऐसे कैसे हो सकता है?

आकाश चोपड़ा ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि,

"आप क्या कर रहे हैं? आप यह कैसे करते हैं? आप बिल्कुल उसी जगह पर पहुंच गए हैं। वे आसानी से मैच जीत रहे थे। वास्तव में, उन्हें 19वें ओवर में मैच जीत जाना चाहिए था। हालांकि, अगर कोई काम नहीं किया जा सकता है तो उसे क्यों किया जाना चाहिए? वे ऐसी जगह पर पहुंच गए हैं।"

इसके बाद आगे आकाश चोपड़ा ने दो-टूक अंदाज में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के शॉट खेलने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि,

"आप बल्लेबाजी कर रहे थे, और यशस्वी जायसवाल खेल को अपने नाम कर रहे थे। फिर उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की, और गेंद स्टंप्स पर जा लगी। रियान पराग भी सेट थे। उन्होंने स्कूप खेलने की कोशिश की, और गेंद उनके पैड पर जा लगी। पहली गेंद पर एक विकेट और आखिरी गेंद (18वें ओवर की) पर एक विकेट, और अचानक, आप कहाँ पहुँच गए?"

वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की। उन्होंने वैभव को लेकर कहा कि,

"वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत की। पहली गेंद पर छक्का और फिर आवेश के खिलाफ छक्का। जब वह आउट हुआ तो उसकी आंखों में आंसू थे। एक 14 साल बच्चा, बस इसके बारे में सोचो। मेरी 12 साल की बेटी लोगों को अच्छा करते हुए देख रही है, और दुनिया देख रही है कि यह 14 वर्षीय बच्चा कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications