GT vs MI: गुजरात टाइटंस की Playing 11 में इस दिग्गज गेंदबाज को मिले जगह, पूर्व ओपनर ने दी बड़ी सलाह

गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_iplt20.com)
गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_iplt20.com)

Aakash Chopra Gives Special Advice to GT: आईपीएल का रोमांच पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रहा है। जहां इस सीजन में मैचों का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। वैसे-वैसे ही फैंस के बीच क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शनिवार को एक बड़ा मैच होने जा रहा है। जहां गुजरात टाइंटंस की टीम अपने घर में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी।

Ad

आकाश चोपड़ा की सलाह, GT को करना चाहिए प्लेइंग-11 में बदलाव

आईपीएल के इस सीजन में कुछ नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये मैच काफी अहम होने वाला है। पंजाब किंग्स के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस की नजरें इस मैच में जीत के साथ ही इस सीजन की पहली जीत पर होंगी। ऐसे में ये मैच काफी रोचक होने वाला है।

दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले शुभमन गिल एंड कंपनी की प्लेइंग-11 में बदलाव करने की बात कही। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस मैच में उन्हें अरशद खान को बैठाकर ईशांत शर्मा की वापसी करानी चाहिए।

आकाश चोपड़ा की सलाह- ईशांत शर्मा को करना चाहिए टीम में शामिल

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि,

“वे अपनी गेंदबाजी के साथ क्या करेंगे क्योंकि सभी हिट हो गए हैं? आप साई किशोर को छोड़ सकते हैं, जिन्होंने तीन विकेट लिए और सुपर किफायती रहे, लेकिन बाकी के बारे में क्या? आपने पिछले मैच में अरशद को खेला था। मुझे नहीं लगता कि अरशद खेलेंगे। मुझे लगता है कि आप जल्दी ही ईशांत शर्मा को इस बारे में बताएंगे।"
Ad

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,

"आपके पास कुलवंत खेजरोलिया भी हैं। उनके पास विकल्पों की कमी नहीं है, लेकिन क्या उन्हें इतनी जल्दी बदलाव करने चाहिए? मुझे लगता है कि अरशद को बाहर कर दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि वे एक एक्स्ट्रा स्पिनर लाएंगे, वे वॉशिंगटन सुंदर को ला सकते हैं। मुझे लगता है कि एक और तेज गेंदबाज खेल सकता है। मैं ईशांत शर्मा की ओर जाना चाहूंगा। उन्हें पहले छह ओवरों में इतनी बुरी तरह से हिट नहीं किया जाएगा। वह आपको कन्ट्रोल देंगे।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications