DC के खिलाफ CSK की प्लेइंग 11 को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, पूर्व क्रिकेटर ने धाकड़ खिलाड़ी को शामिल करने का दिया सुझाव 

CSK लगातार दो मैच हार चुकी है (Photo Credit: BCCI)
CSK लगातार दो मैच हार चुकी है (Photo Credit: BCCI)

CSK Playing 11: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया था लेकिन इसके बाद उसे अगले दो मैचों में हार झेलनी पड़ी। अब टीम को अपना चौथा मैच शनिवार, 5 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करने चाहिए, इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है। चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई को अपनी प्लेइंग 11 में डेवोन कॉनवे को जगह देनी चाहिए, जो अभी तक मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं खेले हैं।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने तीनों मैचों में राहुल त्रिपाठी और रचिन रवींद्र की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा दिखाया है, जबकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आए। हालांकि, सीएसके की नई ओपनिंग जोड़ी एक भी मैच में अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

आकाश चोपड़ा ने दी डेवोन कॉनवे को खिलाने की सलाह

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कॉम्बिनेशन पर बात की और सुझाव दिया कि डेवोन कॉनवे को प्लेइंग में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

"डेवोन कॉनवे को खिलाओ, आपके फैंस भी इसी की डिमांड कर रहे हैं। आपने राहुल त्रिपाठी को ओपन कराया, दीपक हूडा और विजय शंकर को मध्य क्रम में खिलाया, और जेमी ओवरटन और सैम करन को भी मौका दिया। आपने सभी को आजमाया, लेकिन अब आप पिछले दो मैच हार चुके हैं, और अगर आप तीन मैच हार गए, तो फिर मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी।"
youtube-cover
Ad

चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर रुतुराज गायकवाड़ फिट हैं तो फिर उनके साथ टॉप 3 में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ही होने चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

"डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ में से जो भी दो ओपनिंग करें, वे आपके टॉप तीन होने चाहिए। अगर वे आपके टॉप तीन नहीं हैं, तो आपकी फ्रेंचाइजी संकट में है। अगर आप अभी भी कहते हैं कि आपको एक विदेशी ऑलराउंडर की जरूरत है, तो आप आगे नहीं बढ़ेंगे। यहां से सुधारना शुरू करें। कॉनवे को खिलाएं क्योंकि वह धीमी पिचों पर बल्लेबाजी करना जानते हैं।"

आकाश चोपड़ा का मानना है कि डेवोन कॉनवे को जेमी ओवरटन की जगह शामिल किया जा सकता है। वहीं ओवरटन की जगह प्लेइंग 11 में मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज या फिर गुरजपनीत सिंह को जगह दी जा सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications