SRH के खिलाफ GT की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव? ग्लेन फिलिप्स को खिलाने का पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव 

IPL 2025, Aakash Chopra, SRH vs GT, Glenn Phillips, Shubman Gill, Jos Buttler
गुजरात टाइटंस की टीम मैदान में उतरती हुई (Photo Credit_iplt20.com)

Aakash Chopra Suggests on GT Playing 11: आईपीएल के 18वें सीजन में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। एक तरफ ऑरेंज आर्मी की नजरें लगातार मिल रही हार पर ब्रेक लगाकर जीत हासिल करने पर हैं। तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम लगातार जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी।

Ad

आईपीएल के इस अहम मैच में गुजरात टाइटंस के लिए कगिसो रबाडा के खेलने को लेकर सस्पेंस की स्थिति है, जो पिछले मैच में निजी कारण की वजह से स्वदेश जाने के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ पिछला मैच खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को स्टार क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने खास सलाह दी है और उनका मानना है कि ग्लेन फिलिप्स को प्लेइंग 11 में शामिल कर लेना चाहिए।

ग्लेन फिलिप्स को करना चाहिए प्लेइंग-11 में शामिल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"अगर कगिसो रबाडा नहीं हैं और आप गेराल्ड कोएट्जी को नहीं खिलाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आपको ग्लेन फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड दोनों को खिलाना चाहिए। मुझे यह तर्क समझ में नहीं आया कि आप तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं, क्योंकि शाहरुख खान और राहुल तेवतिया, भारतीय बल्लेबाज, आपके लिए ज्यादा मूल्यवान हैं। मुझे नहीं लगता कि यह सबसे समझदारी वाली बात है।"

चोपड़ा ने आगे कहा,

"वे (गुजरात टाइटंस) बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। अरशद खान और इशांत शर्मा अपने पूरे ओवर नहीं फेंक रहे हैं। इसलिए यह थोड़ी चिंता की बात हो सकती है, लेकिन एकमात्र बड़ी टेंशन यह है कि खान साहब (राशिद खान) अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह पहले जैसे गेंदबाज नहीं दिख रहे हैं, और यह ऐसी चीज है जिसे बदलना होगा।"
Ad

आकाश चोपड़ा का मानना है कि गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी में पूरी तरह से टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा,

"गुजरात ने पिछला मैच जीता था और वे पहले ही मुंबई को हरा चुके हैं। वे पंजाब से जरूर हार गए, लेकिन वे बहुत अच्छी स्थिति में हैं। इस टीम का ध्यान बहुत सिंपल है, कि उनके टॉप तीन में से एक को 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करनी है, और वे इस प्रोसेस का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications