Aakash Chopra Talked About RR Problems: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं। आरसीबी ने जयपुर में आरआर को 9 विकेट से मात दी थी।
आरआर के लिए आईपीएल 2025 का सफर अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अब तक सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है। अब पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरआर को लेकर बात की।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पर बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने टीम की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा,
"यह एक बहुत बड़ा मुकाबला है - आरसीबी बनाम आरआर। दोनों 'रॉयल' टीमें हैं। रॉयल टीमों की सीधी कहानी यह है कि एक के पास संजू नहीं है। जब संजू नहीं होते हैं तो टीम आधी हो जाती है। बल्लेबाजी किसी भी मामले में काम नहीं कर रही है। हालांकि वैभव सूर्यवंशी ने अच्छा खेला, क्या वह हमेशा ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहेंगे?"
आकाश चोपड़ा ने बताया कि पिछले कुछ मैचों में आरआर बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं। उन्होंने कहा,
"ध्रुव जुरेल मैच को खत्म करने में असमर्थ हैं। टीम में सिर्फ एक विदेशी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर मैच भी मैच को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। यशस्वी रन बनाते हैं, लेकिन गलत समय पर आउट हो जाते हैं। रियान पराग अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाते। इसलिए, कुल मिलाकर बल्लेबाजी संघर्षपूर्ण रही है और संजू सैमसन के बिना वे और भी अधिक संघर्ष करेंगे।"
आरआर की गेंदबाजी में कमियों का भी किया जिक्र
आकाश ने राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी पर भी बात की। आकाश ने कहा कि गेंदबाजी किसी भी मामले में अच्छी नहीं है। ईमानदारी से कहें तो जोफ्रा आर्चर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन संदीप शर्मा ने अब तक काफी रन लुटाए हैं। तुषार देशपांडे थोड़े महंगे साबित हुए हैं। महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा, बस यही आपकी गेंदबाजी खत्म हो रही है। इसलिए इस टीम में बहुत ताकत नहीं दिख रही है।