MI vs SRH Dream11 Captain Prediction: आईपीएल 2025 का कारवां अब आधा सफर पूरा करने जा रहा है। इस बीच गुरुवार को एक धमाकेदार मैच खेला जाएगा। जब मुंबई इंडियंस की टीम अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जीत की चाहत के साथ खेलने उतरेंगी। ऐसे में एक रोचक टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में हार्दिक पांड्या की सेना पैट कमिंस एंड कंपनी से जंग को तैयार है। दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक कुछ खास नहीं कर सकी है। ऐसे में दोनों टीमें यहां से एक-दूसरे से आगे बढ़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream11 टीम के कप्तानी के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. ट्रेविस हेड
ऑरेंज आर्मी इस सीजन में अब तक तो नाम के अनुरूप कमाल नहीं कर सकी है। लेकिन इस टीम के पास ट्रेविस हेड नाम का एक तूफानी बल्लेबाज है जो कभी भी धमाका कर सकता है। ट्रेविस हेड के बल्ले से इस सत्र में कुछ अच्छी पारियां निकली है। जिसमें वो पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी कमाल करने में कामयाब रहे। हेड के प्रभाव को देखते हुए वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
2. सूर्यकुमार यादव
आईपीएल के इस सीजन में भी मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है। वो अब तक सिर्फ 2 मैच जीत सके हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो लगातार छोटे-छोटे स्कोर करते जा रहे हैं। सूर्या फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि वो अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो अपना जलवा दिखा सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाने की सोच रहे हैं तो गलत फैसला नहीं होगा।
1. अभिषेक शर्मा
सनराईजर्स हैदराबाद के युवा प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस सीजन शुरुआत में लगातार नाकाम हो रहे थे। वो एक के बाद एक मैच में फ्लॉप हो रहे थे। ऐसे में उन पर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन फिर पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने कमाल की वापसी की। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी सेंचुरी ठोकी और 141 रन बना डाले। अपनी एक ही पारी से अब वो फिर से फैंस की पसंद बन गए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आप उन्हें ड्रीम11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।