IPL 2025: "हमेशा थाला का फैन रहूंगा" - अंबाती रायुडू ने एमएस धोनी को लेकर आलोचकों को दिया जवाब; ट्वीट में पेड पीआर का भी किया जिक्र

IPL 2025, Ambati Rayudu, MS Dhoni, Ambati Rayudu Trollers
एमएस धोनी की वजह से अंबाती रायुडू की आलोचना हो रही है (Photo Credit: X/@RayuduAmbati, BCCI)

Ambati Rayudu Hits Back On Trollers: आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और इसमें कई पूर्व खिलाड़ी भी चर्चा में बने हुए हैं। इसमें एक नाम पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू का भी है, जो मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सीजन खेल चुके हैं और अब मौजूदा सीजन में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। रायुडू को भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बड़ा समर्थक माना जाता है और इसी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। कुछ ऐसा ही अभी भी हो रहा है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रायुडू ने ट्वीट किया है और कहा है कि वह हमेशा धोनी का समर्थन करते रहेंगे।

Ad

मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा - अंबाती रायुडू

गुरुवार को अंबाती रायुडू ने अपने X अकाउंट से ट्वीट किया और खुद को एमएस धोनी का समर्थक बताया और कहा कि आगे भी रहेंगे। उन्होंने लिखा,

"मैं थाला का फैन था, मैं थाला का फैन हूं, मैं हमेशा थाला का फैन रहूंगा। कोई भी व्यक्ति चाहे जो भी सोचे या करे। इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें। बहुत से जरूरतमंद लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं।"
Ad

बता दें कि हाल ही में PBKS vs CSK मैच में भी एमएस धोनी को लेकर अंबाती रायुडू की कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू से मजेदार अंदाज में नोकझोक हो गई थी, जहां दोनों न गिरगिट का उदाहरण दिया था। रायुडू ने सिद्धू को गिरगिट बताया था, जबकि नवजोत ने गिरगिट को अंबाती का आराध्य देव बताया था।

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी लगातार बने हुए हैं चर्चा का विषय

एमएस धोनी की एक बार आईपीएल के दौरान लगातार चर्चा हो रही है। इस बार धोनी की बल्लेबाजी पोजीशन और उनका इंटेंट निशाने पर है। पिछले मैच से पहले उनकी धीमी बल्लेबाजी की काफी आलोचना हो रही थी। हालांकि, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 5 पर आकर 12 गेंदों में 27 रन बनाकर जरूर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। अब देखना होगा कि आगामी मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications