Ananya Panday dance performance MI vs KKR: आईपीएल 2025 का 22 मार्च को हुआ था, तब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल से लेकर करन औजला और दिशा पाटनी ने महफिल लूटी थी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद IPL 2025 में अलग-अलग वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी का सिलसिला जारी है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने जलवा बिखेरा।
वहीं अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी परफॉर्म किया है। अनन्या ने आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच से पहले डांस परफॉरमेंस दी और फैंस को एंटरटेन किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का मैच पहली बार हो रहा है, इसी वजह से यहां ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कराया गया।
अनन्या पांडे ने MI VS KKR मुकाबले से पहले किया परफॉर्म
मुंबई इंडियंस बनाम कोलाकाता नाइट राईडर्स मुकाबले से पहले हॉट एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने डांस मूव्स से वानखेड़े स्टेडियम का पारा हाई कर दिया। उन्होंने अपने डांस मूव्स से हर किसी की खूब नचाया। फैंस अनन्या पांडे के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
अनन्या पांडे और मुंबई इंडियंस का रिश्ता
हॉट एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मुंबई इंडियंस से खास नाता है। याद दिला दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम अनन्या पांडे के साथ जुड़ चुका है। दरअसल देश के मशूहर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनन्त अंबानी की शादी में हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे का मिलना हुआ था। दोनों ने एक साथ काफी एंजॉय भी किया था, इस शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या एक साथ डांस करते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच की ट्विनिंग को देख फैंस ने मान लिया था कि दोनों एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि ऐसा कुछ नहीं था यह खबर महज अफवाह साबित हुई।
बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी का सिलसिला यही नहीं थमने वाला है। 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला जाएगा, उससे पहले मशहूर सिंगर मीका सिंह अपने गानों से फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं।