IPL 2025 में अचानक से क्यों अंपायर करने लगे बल्ले की जांच? जानें बड़ी वजह 

IPL 2025, BCCI, Indian Premier League, Hardik Pandya, Phil Salt, Shimron Hetmyer
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट (Photo Credit_iplt20.com)

Why Umpires Check Bat Checks IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बहुत कुछ नया दिख रहा है। आईपीएल के पिछले कुछ सालों में हर सीजन में कोई ना कोई नया बदलाव देखा गया है तो साथ ही नए नियमों को भी अप्लाई होते हुए देखा है। इसी तरह से इस सीजन भी नए नियमों को देखा जा रहा है। लेकिन एक ऐसा नियम आया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान भी है और ये जानने को उत्सुक है कि ऐसा क्यों हो रहा है?

Ad

आईपीएल 2025 में अचानक चैक होने लगे बल्ले

हम यहां पर बात कर रहे हैं आईपीएल के पिछले कुछ मैचों में अचानक ही देखे जा रहे बैट चैकिंग नियम की। पिछले ही दिनों कुछ ही मैच में किसी ना किसी खिलाड़ी के बल्ले को अचानक ही चेक किया जा रहा है। आखिर ये किस चीज की जांच है और अचानक ही बीसीसीआई ने अंपायर को बल्ले चेक करने के अधिकार क्यों दिए? चलिए समझते हैं कि बल्ला क्यों चेक किया जा रहा है।

आईपीएल के इस सीजन में वैसे तो शुरुआती करीब 2 हफ्ते तो इस तरह का कुछ नहीं देखा गया। लेकिन फिर अचानक से ही पिछले ही रविवार को हुए डबल हेडर मैचों में बल्लेबाजों के बल्लों की जांच होने लगी है। अंपायर को बीसीसीआई से छूट मिली है कि वो किसी भी बल्लेबाज का बल्ला चेक कर सकते हैं। जिसके तहत रविवार को खेले गए मैचों में फिल साल्ट, शिमरन हेटमायर और हार्दिक पांड्या के बल्ले की जांच की गई। अब चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्यों हो रहा है।

क्यों हो रही है बल्ले की चैकिंग?

दरअसल बल्ले की जांच तो पहले भी होती आ रही है। पहले अंपायर या मैच अधिकारी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर बल्ले की जांच किया करते हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने अंपायर्स को निर्देश दिए हैं कि वो अपने मन के अनुसार मैच के दौरान मैदान में किसी भी बल्लेबाज के बल्ले का आकार चेक कर सकते हैं। उन्हें इस बात की परमिशन दी गई है। इसी वजह से अब बल्ले अचानक चेक होने लगे हैं।

Ad

इस प्रक्रिया को लेकर एक पूर्व बीसीसीआई अंपायर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा,

"अंपायरों के पास ‘हाउस-शेप्ड’ बैट गेज होता है। अगर बल्ला इस गेज में फिट हो जाता है, तो उसे सही माना जाता है। पहले ये जांच पारी शुरू होने से पहले ड्रेसिंग रूम में ही की जाती थी। खिलाड़ी अपने बल्ले जमा करते थे और उनकी जांच होती थी। बल्ले को लेकर आईसीसी ने नियम तय किए हैं उसी हिसाब से उस बल्ले की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई रहेगी।"

बल्ले को लेकर ICC द्वारा तय मापदंड

#आईसीसी के नियमों के मुताबिक बल्ले के फेस की चौड़ाई: 10.79 cm (4.25 इंच) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

#मिडिल पार्ट की मोटाई: 6.7 cm (2.64 इंच) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

#बल्ले के किनारे की मोटाई: 4 cm (1.56 इंच) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

#बल्ले की कुल लंबाई: 96.4 cm (38 इंच) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications