IPL 2025 के तीसरे हफ्ते की बेस्ट प्लेइंग 11, जानें किसे मिली जगह; किसका कटा पत्ता

IPL 2025, Abhishek Sharma, IPL Best Team of the Week, Priyansh Arya
अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव का तीसरे हफ्ता कमाल का प्रदर्शन रहा (Photo Credit_iplt20.com)

IPL 2025 3rd Week Best Team: आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू हुए 3 सप्ताह का वक्त बीत गया है। इस मेगा इवेंट के इस सीजन का कारवां अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। आईपीएल के इस सत्र के पहले 3 सप्ताह बहुत ही जबरदस्त रहे। जहां एक से एक रोचक मैच खेले गए तो इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। 22 मार्च से शुरू होने के बाद इस सीजन के रविवार, 13 मार्च तक कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं।

Ad

तीसरे सप्ताह की बात करें तो कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रियांश आर्या और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी तो साथ ही सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर जैसे मंझे हुए खिलाड़ियों ने भी अपना दमखम दिखाया। तो चलिए 13 अप्रैल तक 29 मैचों के सफर के बाद इस तीसरे सप्ताह की बेस्ट टीम ऑफ द वीक पर नजर डालते हैं।

टॉप ऑर्डर- अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या, साई सुदर्शन

आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज आर्मी के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला बहुत ही शांत पड़ा था। लेकिन उन्होंने अभी हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाया और इस हफ्ते अपना नाम बेस्ट में शुमार किया। इसके अलावा पंजाब किंग्स के युवा अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंदों में शतक निकला था। तो वहीं टॉप ऑर्डर में साई सुदर्शन का नाम भी छाया रहा। वो तो लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर- श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, तिलक वर्मा

आईपीएल के इस सीजन के तीसरे हफ्ते में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई पारी कोई नहीं भूल सकता है। इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने केकेआर और गुजरात के खिलाफ 2 शानदार पारियां खेली। तो वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बढ़िया पारी खेली। उन्हें भी जगह दी जा सकती है।

ऑलराउंडर - सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन का धमाल इस पूरे हफ्ते छाया रहा। नरेन ने ऑलराउंड क्षमता दिखायी। जहां उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अच्छी तेज पारी खेली थी। तो वहीं इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लेने के अलावा तेज 44 रन बनाए।

गेंदबाज - शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड

इस तीसरे हफ्ते गेंदबाजों में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कुछ विकेट निकाले। इसके बाद गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस पूरे हफ्ते लगातार शानदार गेंदबाजी की। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बल्लेबाजों को इस पूरे हफ्ते फिरकी में खूब फंसाया। इसके साथ ही आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी बढ़िया प्रदर्शन रहा।

आईपीएल 2025 के तीसरे हफ्ते की बेस्ट टीम ऑफ द वीक

प्रियांश आर्या, अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन, तिलक वर्मा, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर्स ऑप्शन- करुण नायर, एडेन मार्करम, कर्ण शर्मा, केएल राहुल, विप्रज निगम

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications