Sonal Chauhan Rohit Sharma Fan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में रोहित शर्मा को उनकी वाइफ सपोर्ट करने पहुंची, वहीं मालती चाहर अपने भाई दीपक चाहर को सपोर्ट करती हुई नजर आईं। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान को भी स्पॉट किया गया। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर और आईपीएल टीम का नाम भी बताया। आपको दिखाते हैं पूरा वीडियो।
रोहित शर्मा की फैन हैं सोनल चौहान
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद, पैपराजी ने खूबसूरत हसीनाओं को अपने कैमरे में कैद किया। इसी दौरान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनल चौहान भी पैपराजी से बात करती हुई नजर आईं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं जब पैपराजी उनसे पूछते हैं कि आप आईपीएल में किसे सपोर्ट करने आई हैं, इस पर सोनल चौहान अपनी ब्लू जैकेट दिखाते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने आई हूं। वहीं फेवरेट क्रिकेटर का नाम पूछने पर सोनल ने कहा कि मैं सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा की फैन हूं।
सोनल चौहान का बॉलीवुड करियर
सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1987 को नोएडा में हुआ था, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोएड़ा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के गार्गी कॉलेज से की है। सोनल ने 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था और इस टाइटल को जीतने वाली सोनल पहली भारतीय हैं। सोनल पहली बार हिमेश रेशमिया के एल्बम आपका सुरूर के गाने ‘समझो न’ में नजर आई थीं। इसके बाद फिल्म जन्नत (2008) में सोनल पहली बार इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं और यह फिल्म हिट हुई थी। आज भी इसके गाने चर्चा में रहते हैं। हालांकि, सोनल का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा।