IPL 2025 से पहले प्रमुख टीम को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर; रिप्लेसमेंट के तौर पर इस प्लेयर को किया गया शामिल

India v England - 2nd T20I - Source: Getty
आईपीएल 2025 से धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

Brydon Carse Ruled Out From IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर अब दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को स्क्वाड में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स इंजरी की वजह से इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। उन्हें लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वो आगे के मैचों में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह पर रेहान अहमद को स्क्वाड में शामिल किया गया था।

Ad

ब्रायडन कार्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान लगी थी चोट

ब्रायडन कार्स की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 5 टेस्ट, 21 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्हें पहली बार किसी आईपीएल टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब इंजरी की वजह से उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह पर शामिल किए गए वियान मुल्डर ने अभी तक अपने करियर में 18 टेस्ट, 24 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। वियान मुल्डर को अभी तक आईपीएल में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है और वो पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च से करेगी अपने आईपीएल अभियान का आगाज

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के दौरान 23 मार्च से अपने अभियान का आगाज करेगी। उनका पहला मैच 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से है। यह मैच हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। ऐसे में एसआरएच को पहले ही मैच में घरेलू फैंस का समर्थन मिलने वाला है। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम खिताब के नजदीक पहुंचकर चूक गई थी और उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस बार जरूर उस निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी।

अगर सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड की बात करें तो उनके पास इस पर मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन भी मौजूद हैं। ऐसे में सनराइजर्स का स्क्वाड काफी शानदार नजर आ रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications