IPL 2025: CSK का अब लीग स्टेज से बाहर होना लगभग तय, जानें क्या है उनका प्लेऑफ समीकरण

Neeraj
PBKS vs CSK, CSK, IPL 2025, IPL Playoff Scenario, CSK Playoff
पंजाब के खिलाफ शॉट लगाने एमएस धोनी (photo credit- X/@IPL)

CSK IPL 2025 playoff qualification scenario: चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार उनके लिए इस सीजन की लगातार चौथी हार थी। लगातार देखने को मिल रहा है की टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग काफी ज्यादा खराब है। पंजाब के खिलाफ मैच में ही CSK की तरफ से कम से कम चार कैच गिराए गए थे जिसका खामियाजा उन्हें एक बड़े लक्ष्य के साथ भुगतना पड़ा था। इस मैच में शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या को पारी की दूसरी गेंद पर ही जीवनदान मिला था। लगातार चार मैच हार जाने के बाद अब CSK के लिए प्लेऑफ की राह काफी कठिन हो चुकी है। आइए जानते हैं क्या अब भी CSK के पास प्लेऑफ में जाने का कोई मौका बचा है या नहीं।

Ad

IPL 2025 में क्या अब भी टॉप-4 में जा सकती है CSK?

पिछले सीजन CSK ने सात मैच जीते थे और 14 पॉइंट हासिल करने के बाद प्लेऑफ में जाने का मौका रन रेट के अंतर से चूक गए थे। इस बार टीमों का प्रदर्शन जिस तरह से हुआ है उसे देखते हुए रन रेट का मामला बीच में आना मुश्किल ही लग रहा है। इस बार प्लेऑफ में जाने वाले सभी चार टीमें सीधे अपने पॉइंट के दम पर जा सकती हैं। अब ऐसे में CSK का मामला और भी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। CSK के पास इस सीजन अब नौ लीग मैच बचे हुए हैं। इनमें से कम से कम सात मैच उन्हें जीतने होंगे।

16 पॉइंट हासिल करने के बाद CSK की टीम प्लेऑफ में जाने के लिए निश्चिंत हो सकती है। हालांकि नौ में से सात मैच जीत पाना CSK की इस टीम के लिए संभव दिखाई नहीं दे रहा है। इस टीम में बल्लेबाजी ने सबसे अधिक निराश किया है। सीनियर बल्लेबाज रन तो बना रहे हैं लेकिन उनके रन बनाने की गति उनकी ही टीम को नुकसान पहुंचा रही है। गेंदबाजी में भी टीम को काफी सुधार की जरूरत है। वर्तमान लय को देखते हुए CSK का प्लेऑफ में जाना बहुत मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications