IPL 2025: CSK के लिए मुश्किल लगने लगी प्लेऑफ की राह, क्या चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी बाकी उम्मीद; जानें समीकरण

Ipl 2025, csk, chennai super kings, ipl 2025 playoffs, csk playoffs qualification
चेन्नई सुपर किंग्स की पहले 4 मैच में से तीसरी हार (photo credit: iplt20.com)

IPL 2025 CSK Playoffs Qualification Scenario: पांच बार की आईपीएल चैंपियन और फैंस की चहेती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक खेलने में असमर्थ रही है। टीम को चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रन से हर झेलनी पड़ी। इस तरह सीएसके पहले चार में से तीन मैच गंवा चुकी है। इसके बाद निश्चित ही क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठने लगा होगा कि क्या अब भी यह टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। क्योंकि मौजूदा प्रदर्शन देखते हुए इसकी उम्मीद कम लग रही है।

Ad

सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीजन का आगाज किया था। लेकिन किसने सोचा था अगले तीनों मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी कागज पर मजबूत दिखने वाली इस टीम को धराशाई कर दिया है। इसके बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किल लगने लगा है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं समीकरण:–

Ad

कैसे अभी भी टॉप 4 में जगह बना सकती चेन्नई?

आपको बता दें कि अभी मौजूदा स्थिति के मुताबिक सीएसके पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। आईपीएल के लीग स्टेज में टीम को 14 मुकाबले खेलने होते हैं। सीएसके के यानी 10 मैच अभी बाकी हैं। अगर प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की बात करें तो पिछले सीजनों के अनुसार टीम को प्लेऑफ के टिकट के लिए कम से कम 7 या 8 मैच जीतने होते हैं। यानी सीएसके को बचे हुए 10 में से कम से कम 6 या 7 मैच जीतने होंगे अगर उसे प्लेऑफ की उम्मीद को बरकरार रखना है।

चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा स्थिति देखते हुए ऐसा काफी मुश्किल लगने लगा है। टीम का मध्यक्रम या टॉप ऑर्डर सबकुछ बुरी तरह फ्लॉप रहा है। अब टीम अपने गढ़ कहे जाने वाले चेपॉक में भी फ्लॉप होने लगी है। अगर पिछले सीजन की बात करें तो चेन्नई ने 14 में से 7 मैच जीते थे और फिर भी पांचवें नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में उसे कम से कम कुल 9 मैच जीतने होंगे अगर टिकट टू प्लेऑफ पक्का करना है। अब देखना होगा येलो आर्मी आने वाले मुकाबलों में कमबैक कर पाएगी या यही लचर प्रदर्शन उसे टूर्नामेंट से बाहर होने के और करीब ले जाएगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications