CSK vs DC and PBKS vs RR Win Prediction: आईपीएल 2025 में दूसरा सप्ताह भी खत्म होने को है और इस दौरान फैंस को कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। अब तीसरे सप्ताह की शुरुआत डबल हेडर से होनी है। 5 अप्रैल को होने वाले दो मैचों में पहला मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है। वहीं, दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ में शाम 7:30 से है। ऐसे में फैंस को शनिवार को दो धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाले हैं।CSK और DC का IPL 2025 में कैसा रहा है अब तक का सफरचेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने सीजन का आगाज मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त तरीके से किया था लेकिन इसके बाद उसे अपने अगले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी के सामने हार की हैट्रिक को रोकने की चुनौती होगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक दमदार खेल दिखाया और अपने पहले दो मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कामयाबी हासिल की। अब उसकी नजर चेन्नई को उसी के घर में हराकर लगातार तीसरी जीत पर होगी।CSK vs DC के बीच हेड टू हेड आंकड़ेआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी रहा है। अब तक दोनों के बीच 30 मैच हो चुके हैं, जिसमें 19 बार CSK ने बाजी मारी है, जबकि 11 बार DC को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों के बीच सिर्फ एक ही मैच हुआ था, जिसे दिल्ली ने जीता था।PBKS vs RR का IPL 2025 में कैसा रहा है अब तक का सफरश्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही उम्दा रहा है और टीम अंक तालिका में टॉप पर है। पंजाब ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं। उसने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था, वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी। पंजाब किंग्स की नजर अपनी लय को बरकरार रखते हुए जीत की हैट्रिक पर होगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को अपने शुरूआती दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी लेकिन अपने पिछले मैच में उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत का खाता खोला था। अब उसका प्रयास अपने विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखने का होगा।PBKS vs RR के बीच हेड टू हेड आंकड़े आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पिछले कुछ सीजन से काफी करीबी मैच देखने को मिले हैं। इनके बीच अब तक लीग में 28 मैच हुए हैं, जिसमें पंजाब ने 12 और राजस्थान रॉयल्स ने 16 जीते हैं। पिछले सीजन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक जीत हासिल की थी।कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?अगर CSK vs DC मैच में विनिंग टीम को लेकर भविष्यवाणी की जाए तो दिल्ली को जीत का दावेदार माना जा सकता है। दिल्ली की बल्लेबाजी काफी शानदार लय में है और इसी वजह से उन्हें फेवरेट कहा जा सकता है। दूसरी तरफ PBKS vs RR मैच में पंजाब को जीत के लिए फेवरेट माना जा सकता है। पंजाब की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है और उनके बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में कमाल किया है। दूसरी तरफ राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से लय में नहीं हैं और ना ही गेंदबाजी उतनी मजबूत नजर आ रही है।