CSK vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस काफी रोचक होती जा रही है। अभी तक कई टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी चैंपियन टीमें संघर्ष करती नजर आ रही हैं। इन दोनों ही टीमों के ऊपर टॉप 4 की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में इनके लिए 25 अप्रैल को होने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। शुक्रवार को सीएसके और एसआरएच के बीच मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर दोनों टीमों का प्रयास खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने का होगा। हालांकि, इसके लिए इन दोनों को ही अपने प्रदर्शन का स्तर ऊपर करना होगा।
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों की ही हालत खराब है। इन दोनों ही टीमों ने 8-8 अभी तक खेले हैं और सिर्फ 2-2 जीत अपने नाम की हैं। इनके 4-4 अंक हैं लेकिन बेहतर नेर रन रेट के कारण पैट कमिंस की टीम नौवें और एमएस धोनी की टीम दसवें स्थान पर है। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा, वहीं चेन्नई को भी एमआई के खिलाफ ही अपना पिछले मैच गंवाना पड़ा था। अब इन दोनों टीमों का ही प्रयास जीत दर्ज करने का होगा।
CSK और SRH के IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच लगभग एकतरफा लड़ाई रही है। अब तक खेले गए 21 मैचों में 15 बार चेन्नई को जीत मिली है, जबकि सिर्फ 6 बार बाजी हैदराबाद ने मारी है। हालांकि, पिछले पांच मैचों में कड़ी टक्कर रही है लेकिन यहां भी 3-2 से सीएसके ही आगे है।
CSK vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आईपीएल 2025 के 43वें मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी, यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि दोनों ही टीमें खराब खेल रही हैं। हालांकि, अगर किसी एक टीम को चुनना हो तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स फेवरेट नजर आ रही है। इसकी बड़ी वजह घरेलू परिस्थितियां हैं, जिनका फायदा सीएसके को मिल सकता है। हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में फिसड्डी साबित हो रही है। इसी वजह से उसके जीतने की संभावना कम ही लग रही है।