CSK Special Instagram Post Devon Conway Father: आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने चेन्नई को हराकर सीजन में चौथी जीत हासिल की। उसने अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की आठ मैचों में यह छठी हार थी। वह अंक तालिका में अभी भी सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स की हार के साथ-साथ खिलाड़ी दोगुने शोक में नजर आए। इस मैच के दौरान चेन्नई के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरे। चेन्नई के खिलाड़ियों को काली पट्टी बांधे देखकर फैंस हैरान हो गए। अधिकांश लोगों को यह समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था। मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने इसके पीछे की वजह बताई। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का हुआ निधन
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के पिता का निधन हो गया है। इस कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे थे। दरअसल सीएसके के सीनियर खिलाड़ियों में से एक न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे के पिता का कुछ दिन पहले निधन हुआ था। कॉनवे के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए टीम के खिलाड़ी हाथों में काली पट्टी पहन कर मैदान पर उतरे थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनके लिए खास पोस्ट किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स बुरी तरह से हो रही फ्लॉप
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अपना कमाल दिखाया। जडेजा और दुबे दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, इन दोनों की पारी भी काफी धीमी रही। चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार की वजह से फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं फैंस के निशाने पर पूर्व क्रिकेटर धोनी भी आ गए हैं। फैंस का मानना है कि धोनी को अब आईपीएल से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।