IPL 2025: CSK vs KKR मैच के टिकटों की बिक्री हुई शुरू, जानें कैसे करें बुक

IPL 2025, CSK vs KKR, Chepauk Stadium, Ticket Booking, Chennai Super Kings
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit_iplt20.com)

CSK vs KKR Match Ticket Booking Process: आईपीएल 2025 का रोचक सफर लगातार जारी है। इस हाई प्रोफाइल इवेंट के इस सीजन का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है। इसी बीच ये हफ्ता काफी रोमांचक होने वाला है, जिसमें प्रतिद्वंदी टीमों के बीच टक्कर होगी। इसी बीच इसी हफ्ते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला होगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि, पिछले मैच में चेन्नई को अपने ही घर पर दिल्ली के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में केकेआर के पास मैच अपने नाम करने का अच्छा मौका होगा।

Ad

CSK vs KKR मैच के टिकट कैसे बुक करें?

आईपीएल के 18वें सीजन के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपने ही घर में सामना करेगी। इस सीजन अब तक अपने फैंस को निराश कर रही CSK की टीम से उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं और इसी वजह से उनके हर एक मैच को लेकर दर्शकों का जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। तभी तो चेन्नई सुपर किंग्स के कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाले मैच के टिकट को लेकर अभी से हलचल देखी जा रही है।

शुक्रवार को चेपॉक में CSK और KKR के बीच होने वाली जंग के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस मैच के टिकट अब उपलब्ध हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इस ब्लॉकबस्टर मैच के टिकट कहां उपलब्ध होंगे। कैसे आप बुक कर सकते हैं और साथ ही आपको इस मैच के टिकट के दामों के बारे में बताते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के टिकट की प्राइस की बात करें तो इस मैच की सबसे कम राशि का टिकट 1700 रूपये का है। तो वहीं सबसे महंगा टिकट 7,500 रूपये का है। इसके अलावा बीच के टिकट 2,500 रूपये और 3,500 रूपये के साथ ही 4000 रुपये के भी हैं।

चेपॉक में होने वाले CSK vs KKR मैच के टिकट प्राइज और स्टैंड

Rs 1,700 – C/D/E लोअर

Rs 2,500 – I/J/K अपर

Rs 3,500 – C/D/E अपर

Rs 4,000 – I/J/K लोअर

Rs 7,500 – KMK टैरेस

वहीं अब बात करते हैं कि ये टिकट आप कहां से बुक कर सकते हैं। तो चलिए टिकट बुकिंग के प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हैं। जहां आप अपने टिकट बुक करने के लिए BookMyShow, Paytm Insider, IPLT20.com, TicketGenie पर जा सकते हैं।

टिकट बुक करने के प्लेटफॉर्म

BookMyShow - वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध

पेटीएम इनसाइडर - पेटीएम की टिकटिंग सर्विस पर उपलब्ध

IPLT20.com - टिकट बिक्री के लिए ऑफिशियल आईपीएल वेबसाइट

TicketGenie - एक और ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications