Chennai Super Kings vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टक्कर होनी है। सीजन के 49वें मैच में ये दोनों टीमें चेपॉक स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ होंगी। चेन्नई की टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी साधारण रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। सीएसके ने अपने 9 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं और 4 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। दूसरी तरफ पंजाब 9 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।चेन्नई सुपर किंग्स की आगे जाने की उम्मीदें कई समीकरण पर निर्भर हैं लेकिन फिलहाल उनका लक्ष्य अपने बचे हुए मैचों को जीतना होगा। हालांकि, यह आसान नहीं रहने वाला है। एमएस धोनी की टीम पिछले दो मैचों में शिकस्त झेलकर आ रही हैं। वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ भी इसी सीजन जब उसने मुल्लांपुर में मैच खेला था, तो वहां भी हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में उसे अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 चीजें बताने जा रहे हैं, जो अगर सही रहती हैं तो फिर सीएसके को जीत मिल सकती है।3. पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर पर लगानी होगी लगामआईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उसका टॉप ऑर्डर रहा है, जिसमें प्रभसिमरण सिंह, प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। श्रेयस ने भले ही पिछले कुछ मैचों से रन नहीं बनाए लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। वहीं प्रभसिमरण और प्रियांश ने पीबीकेएस को कई मैचों में अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को नई गेंद का फायदा उठाकर पंजाब के टॉप ऑर्डर को जल्द से जल्द निपटाना होगा।2. चेन्नई के मिडिल ऑर्डर को तेजी से बनाने होंगे रनमौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी निराशा उनका मध्यक्रम साबित हुआ है। शिवम दुबे के अलावा अन्य कोई बल्लेबाजी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाया है। वहीं दुबे भी निरंतर प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर आक्रामक बल्लेबाजी की थी लेकिन बाकी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में मध्यक्रम को अच्छा करने की जरूरत है।1. चेन्नई के बल्लेबाजों को पावरप्ले का उठाना होगा फायदाआईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग जोड़ी खास सफल नहीं हुई है। सीएसके ने कई ओपनर्स आजमाए लेकिन कोई भी जोड़ी उनके लिए पावरप्ले में रनों की बारिश करते नहीं दिखी। इसी वजह से खराब शुरुआत के कारण अन्य बल्लेबाज भी पावरप्ले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम को अच्छी और तेज शुरुआत बल्लेबाजी में करने को देखना होगा, ताकि एक मोमेंटम सेट हो जाए और बाकी बल्लेबाज उसी के हिसाब से खेल सकें।