CSK vs SRH: हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का छोड़ा कैच, काव्या मारन का पारा हुआ हाई; देखें वायरल वीडियो 

IPL 2025, CSK vs SRH, Kavya Maran, Harshal Patel
हर्षल पटेल के कैच ड्रॉप करने पर काव्या मारन का रिएक्शन (Photo Credit: X/@YashCricOG, Vipul_Espeaks)

Kavya Maran Angry Reaction Harshal Patel Dropped Catch: आईपीएल 2025 का 43वां मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले चेन्नई को बल्लेबाजी का मौका दिया है। हालांकि, चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद एसआरएच के पास सातवें ओवर में सीएसके को चौथा झटका रवींद्र जडेजा के रूप में देने का मौका था लेकिन हर्षल पटेल ने एक आसान सा कैच टपका दिया और जड्डू को जीवनदान मिल गया। हर्षल के कैच छोड़ने पर सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का पारा हाई हो गया और उन्होंने काफी गुस्से में रिएक्ट किया। अब काव्या के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ad

हर्षल पटेल पर काव्या मारन को आया गुस्सा

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का सातवां ओवर जीशान अंसारी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हवाई शॉट खेला लेकिन शॉट को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद को लॉन्ग-ऑफ की दिशा में हवा में मार बैठे। वहां पर हर्षल पटेल मौजूद थे और गेंद सीधा उनके पास गई। हर्षल ने दोनों हाथ से कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए। वहीं इस कैच को लेकर काव्या मारन को उम्मीद थी कि हर्षल पकड़ लेंगे और वह जश्न मनाने की तैयारी में थीं लेकिन जैसे ही कैच छूटा, काव्या काफी गुस्से में नजर आईं और कुछ बोलते हुए अपना चेहरा पीछे की तरफ कर लिया।

Ad

बता दें कि काव्या मारन अपनी टीम की बड़ी समर्थक हैं और वह लगभग हर मैच में स्टेडियम आती हैं। इस दौरान वह खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ भी करती हैं लेकिन कई बार उन्हें खराब परफॉरमेंस को लेकर गुस्सा भी करते देखा गया है।

रवींद्र जडेजा नहीं उठा पाए जीवनदान का फायदा

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के दौरान मिले जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और पारी के 10वें ओवर में कामिन्दु मेंडिस का शिकार बने। कामिन्दु ने राउंड ऑफ द विकेट से एंगल बनाकर गेंद डाली और जडेजा बोल्ड हो गए। इस तरह उनके बल्ले से 17 गेंदों में 21 रन आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications