Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 188/5 का स्कोर बनाया है और राजस्थान को जीत के लिए 189 का टारगेट दिया है। दिल्ली ने पारी के बीच में धीमा रवैया अपनाया था लेकिन आखिरी में कमाल की वापसी की और टीम ने एक अच्छा स्कोर बनाया।
दिल्ली की टीम आक्रामक शुरुआत का फायदा उठाने में रही नाकाम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को अभिषेक पोरेल ने जेक-फ्रेजर मैकगर्क के साथ तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 2.3 ओवर में 34 रन जोड़े फिर दिल्ली को पहला झटका लग गया। इस सीजन अभी तक फ्लॉप रहने वाले मैकगर्क एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वह 6 गेंदों में दो चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले करुण नायर दुर्भाग्यशाली रहे और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। अभिषेक और करुण के बीच रन लेने में गलतफहमी हुई और फिर कर्नाटक के इस बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट होना पड़ा।
पोरेल-राहुल ने पारी को संभाला
पावरप्ले के शेष ओवरों में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अपनी टीम को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। इन दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और ज्यादा जोखिम न उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के करीब ले गए। इस जोड़ी को संदीप शर्मा ने तोड़ा और उन्होंने राहुल को अपना शिकार बनाया। संदीप के खिलाफ राहुल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए और उन्हें 32 गेंदों में दो चौके-दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। पोरेल भी अर्धशतक से चूक गए और वह 37 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स की पारियों से दिल्ली ने बनाया अच्छा स्कोर
दिल्ली कैपिटल्स की धीमी पारी को रफ़्तार देने का काम खुद कप्तान अक्षर पटेल ने किया, जिन्होंने कुछ ही गेंदों में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। अक्षर ने 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की बदौलत 34 रन बनाए। वहीं आखिरी के ओवरों में 18 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। आशुतोष शर्मा ने भी 11 गेंदों में नाबाद रहकर 15 रनों की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।