IPL 2025: 'ये मेरा ग्राउंड नही है,' राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल की धीमी पारी, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक 

केएल राहुल की धीमी पारी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक (Photo Credit_iplt20.com, X/@RCB_HIvv3, X/@academy_dinda)
केएल राहुल की धीमी पारी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक (Photo Credit_iplt20.com, X/@RCB_HIvv3, X/@academy_dinda)

Fans Troll KL Rahul Slow Knock vs RR IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में रोमांच धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंच रहा है। इस मेगा इवेंट के इस सीजन आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया है।

Ad

केएल राहुल ने 32 गेंद में खेली 38 रन की पारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सकी। जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी धीमी बल्लेबाजी से काफी निराश किया। केएल राहुल इस मैच में काफी देर तक टिके रहे लेकिन वो 32 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों से सिर्फ 38 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने 118.75 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की।

केएल राहुल की धीमी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर बना उनका मजाक

केएल राहुल की इस धीमी पारी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स इतना बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। राहुल की पारी को लेकर अब फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने शानदार 93 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसके बाद उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना मैदान बताया था। अब फैंस राहुल की उसी बात को लेकर टारगेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने केएल राहुल की इस पारी का जमकर मजाक बनाया है। चलिए आपको बताते हैं केएल राहुल की पारी को लेकर कैसे आ रहे हैं सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad
Ad

("ये मेरा ग्राउंड नहीं है" केएल राहुल से जब उनकी पारी के बारे में पूछा गया)

Ad
Ad

(केएल राहुल की बल्लेबाजी देखकर राहुल द्रविड़ को अपनी टेस्ट लेगेसी याद आ गई)

Ad

(अच्छा खेले केएल राहुल)

Ad

(हमारा 12वां खिलाड़ी है केएल राहुल)

Ad

(दुर्भाग्य से दिल्ली केएल राहुल का घरेलू मैदान नहीं है)

Ad
Ad

(आता है, लय को बिगाड़ता है। टी20 में वनडे खेलता है। विपक्षियों के लिए खेलने के बाद चुपचाप निकल जाता है। संजीव गोयनका के केएल राहुल को रिलीज करने का एक कारण है।)

Ad

(केएल राहुल 32 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। भाई को समझना चाहिए कि वह टी20 में टेस्ट नहीं खेल सकता)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications