Mitchell Starc mocks Rajasthan Royals: आईपीएल के 18वें सीजन में बुधवार को पहली बार सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकला। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में जबरदस्त रोमांच के बीच मैच टाई हुआ और इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गढ़ में राजस्थान के रजवाड़ों को पीट दिया और इस सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 स्थान को हासिल कर लिया।
मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स की तय हार को बदला जीत में
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में एक वक्त तय हार नजर आ रही थी। जब राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में सिर्फ 9 रन की जरूरत थी। शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे दो शानदार पावर हिटर की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा पूरी तरह से भारी था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी की। आखिरी ओवर में उन्होंने अपने पूरे अनुभव को झोंक दिया और सिर्फ 8 रन देकर मैच को टाई करवा दिया।
मिचेल स्टार्क मैच को टाई कराने के बाद फिर से राजस्थान रॉयल्स के लिए सुपर ओवर में भी आफत बने और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन खर्च किए। जिसे बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंद में ही हासिल कर लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तय हार को जीत में बदलने वाले मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स की सुपर ओवर में बल्लेबाजी चयन को लेकर हैरानी जतायी है।
मिचेल स्टार्क ने राजस्थान की सुपर ओवर रणनीति का उड़ाया मजाक
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सुपर ओवर में मिली शानदार जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में राजस्थान रॉयल्स की सुपर ओवर की रणनीति का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा,
" सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स का बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को भेजना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि उनकी गेंदें अंदर की ओर स्विंग कर रही थीं। साइड लाइन नो-बॉल में एक गलती हुई, लेकिन हमारे पास उसका पीछा करने के लिए बल्लेबाजी में गहराई थी।''
इसके बाद उन्होंने आगे कहा,
"दिल्ली टीम का माहौल शानदार है। यहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। अक्षर बहुत अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। टीम में केएल राहुल और स्टब्स जैसे अनुभवी नाम भी हैं। कुलदीप शानदार हैं। सफलता मदद करती है और आज रात की सफलता तो बहुत मदद करने वाली है।"