Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 40वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 159/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 161/2 का बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली के केएल राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, साथ ही आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
LSG को मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्करम ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 33 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हालांकि, निकोलस पूरन ने निराश किया और वह सिर्फ 9 रन ही बना पाए। अब्दुल समद भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। मार्श ने अच्छी पारी खेली और 36 गेंदों में 45 रनों का योगदान दिया। आयुष बदोनी ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए, वहीं डेविड मिलर ने नाबाद रहकर 15 गेंदों में 14 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत काफी देर से बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया लेकिन खाता नहीं खोल पाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट झटके।
केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स का काम किया आसान
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की 36 रनों की शुरुआत मिली। टीम को पहला झटका करुण नायर के रूप में लगा, जिन्होंने 9 गेंदों में 15 रन बनाए। यहां से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई और दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पोरेल ने 36 गेंदों में 51 रन बनाए, वहीं राहुल ने 42 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान अक्षर पटेल भी 20 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन भी पूरे किए। उन्होंने 130 पारियों में ऐसा करके डेविड वॉर्नर (135 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ा।