DC vs RR Winner Prediction: आईपीएल 2025 का रोमांचक सफर जारी है और इसमें 16 अप्रैल को सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच डीसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमों के अभी तक के सफर की बात करें तो उसमें काफी अंतर है। एकतरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मैचों में 4 जीत दर्ज की हैं और सिर्फ 1 हार का सामना किया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को 6 मैचों में 4 हार मिल चुकी हैं और उसे सिर्फ 2 में जीत नसीब हुई है।
हालांकि, दोनों ही टीमों को अपने-अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मैच में हार मिली थी। एकसमय लग रहा था कि डीसी आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन आखिरी के ओवरों में लगातार रन आउट होने के कारण मामला हाथ से निकल गया। वहीं राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था। आरसीबी के सामने राजस्थान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही निराशाजनक रही थी। ऐसे में अब दिल्ली और राजस्थान, दोनों का ही प्रयास जीत की राह में वापसी करने का होगा।
IPL में DC और RR के हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब तक इनके बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 बार दिल्ली ने जीत दर्ज की है, जबकि 15 बार राजस्थान ने बाजी मारी है। आईपीएल 2024 के दौरान आपसी भिड़ंत में दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था।
DC vs RR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
आईपीएल 2025 के 32वें मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज करेगी, इसके बारे में अगर प्रेडिक्शन की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। इसकी बड़ा वजह दिल्ली के बल्लेबाजों का अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन है और गेंदबाजों ने भी काफी तक उनका साथ दिया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी यूनिट एकसाथ अच्छा नहीं कर पाई है और गेंदबाजी में भी वो धार नहीं नजर आ रही है। इसी वजह से दिल्ली को जीत का दावेदार कहना गलत नहीं होगा।